मध्य प्रदेश

MP: असम CM सरमा बोले- 'बाबर-औरंगजेब को टाइट नहीं किया तो CM बनने का क्या फायदा?'

Om Prakash Napit

MP Assembly Election 2023: असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने भोपाल में भाजपा की चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब होगा बाबर और औंरगजेब को वोट देना। जहाँ प्रधानमंत्री मोदी देश को विश्व गुरु बनाने के सपने देख रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता सिर्फ एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की राजनीति में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ अपने आपको बड़ा ‘हनुमान भक्त’ बताते हैं तो वो बताएँ कि आजतक वो रामलला के मंदिर क्यों नहीं गए? ये कांग्रेसीराम मंदिर इसलिए नहीं जाते क्योंकि इससे देश के ‘बाबर’ लोग उनसे नाराज हो जाएँगे। इसलिए वो रामलला मंदिर नहीं जाते।

मुल्ला पैदा करने वाले मदरसे नहीं चाहिए

जनसभा में सीएम सरमा ने बताया कि पिछले दिनों एक रैली के दौरान उनकी बाबर-औरंगजेब की टिप्पणी पर से कुछ लोग नाराज होकर उनकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कर दिए थे, जिसके जवाब में उन्होंने यही कहा- “अगर मुख्यमंत्री होकर मैं बाबर-औरंगजेब को टाइट नहीं करूँगा तो मेरा मुख्यमंत्री बनने का क्या फायदा। इनको टाइट करने के लिए ही तो मैं मुख्यमंत्री बना हूँ।”

उन्होंने बताया कि उनके सीएम बनने के बाद उनके पास फाइल आई कि मदरसा के शिक्षक को सैलरी देनी है। इस पर उन्होंने पूछा कि इससे क्या पैदा होता है, क्या मिलता है तो जवाब आया कि मुल्ला। इतना सुन वह बोले- “क्या मुल्ला पैदा करना सरकार का काम है? ये मुल्ला पैदा करने की दुकान बंद करो, डॉक्टर इंजीनियर पैदा करने की दुकान खोलो।”

डाराने वाले अब खुद डरते हैं

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाना हो या रामलला के मंदिर बनने की बात हर बार कहा गया कि ये लोग (कट्टरपंथी) नाराज होंगे, हल्ला होगा… लेकिन सब कुछ हो गया। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है ये लोग क्या कर पाए, कुछ नहीं।

वहीं कांग्रेस के समय में संसद पर हमला हो गया तब भी ये लोग कुछ नहीं कर पाए। बस कहते रहे- हम क्या कर सकते हैं उनके पास परमाणु है। पर, वही स्थिति जब मोदी सरकार में आई तो उन्होंने पठानकोट में हमला करने का जवाब मिला और पाकिस्तान न्यूक्लियर रखते हुए कुछ नहीं कर पाया।

कर्नाटक में सरकार बदलने का हस्र देखा

उन्होंने भारत की कामयाबियों को गिनाते हुए कहा कि इस देश पर अगर कोई आँख उठाकर देखेगा तो वो जल जाएगा चाहे वो औरंगजेब हो चाहे बाबर। कांग्रेस बार बार कह रही है कि सरकार बदलो मध्यप्रदेश में। कर्नाटक में बदलकर देख ली न- अकबर बाबर को विटामिन मिल गया है। मध्यप्रदेश में भी अगर इनकी सरकार आई तो आज ये लोग जो 10 इंच का सीना लेकर घूम रहे हैं ये 30 इंच का करके घूमेंगे ये सोचकर कि उनकी सरकार आ गई।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट