States

मायावती का केजरीवाल पर निशाना, बोलीं, ‘यह नाटक पहले भी किया

Ranveer tanwar

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा

और कहा कि केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें,

यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था।

मायावती ने शनिवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि, "केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का

यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था।

यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है।

अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग पलायन कर रहे हैं, यह अति-दु:खद।"

राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा कि यदि यहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।

बी.एस.पी. की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुन: यह मांग।

उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में एक बार फिर गरीबों को निशुल्क वैक्सीन देने की मांग को दोहराया और कहा कि देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को 'फ्री' में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बी.एस.पी. की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुन: यह मांग।

Like and Follow us on :

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान