States

अब हर राज्य में खेला होबे, ममता बनर्जी का मिशन-2024 के लिए बड़ा ऐलान

Ranveer tanwar

पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने वालीं ममता बनर्जी अब मिशन 2024 में जुट गई हैं। अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने का ऐलान करते हुए उन्होंने बुधवार को कहा कि जब तक मोदी सरकार को सत्ता से नहीं हटा दिया जाता, हर राज्य में 'खेला' होगा। बंगाल में 'खेला होबे' का नारा देकर बड़ी जीत हासिल करने के बाद उन्होंने 16 अगस्त को 'खेला दिवस' मनाने का फैसला किया है। इस मौके पर गरीब बच्चों को फुटबाल बांटने की भी घोषणा की है।

ममता ने कहा कि आज हमारी आजादी खतरे में हैं। प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों पर ही विश्वास नहीं करते हैं और एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। ममता ने कहा कि भाजपा भारत को लोकतांत्रिक देश के बजाय निगरानी वाले देश में बदलना चाहती है। केंद्र ईंधन पर करों के जरिए पैसा इकट्ठा करके उसे जासूसी में खर्च कर रहा है। हमारे फोन टेप किए जा रहे हैं। मैं किसी से बात नहीं कर सकती। मैंने अपना फोन प्लास्टर कर दिया है। हमें केंद्र को भी प्लास्टर करना है, वरना देश बर्बाद हो जाएगा।

इस दौरान वो मनोहर लाल इंटर कॉलेज में पूर्व मंत्री मनोहर लाल की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे.

वही ; यूपी विधानसभा चुनाव 2022 भले ही अगले साल होनी है लेकिन राजनीतिक दलों में सत्ता की दौड़ अभी से ही शुरू हो गई है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रथ यात्रा से मिशन 2022 का आगाज कर रहे हैं. अपने चुनावी अभियान का शंखनाद वो लखनऊ से उन्नाव तक रथयात्रा से करेंगे. इस दौरान वो मनोहर लाल इंटर कॉलेज में पूर्व मंत्री मनोहर लाल की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे. इस दौरान अखिलेश एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

वहीं, रथयात्रा के बाद अखिलेश गांव-गांव चलो अभियान की शुरूआत करेंगे.

बता दें, मनोहर लाल निषाद समुदाय के बड़े नेता रहे हैं, आज उनकी 85वीं जयंती है. इस मौके पर अखिलेश उनकी प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं, साथ ही अखिलेश यहां निषाद समाज को भी साधने की कोशिश करेंगे. वो लोगों को संबोधित भी करेंगे. वहीं, उन्नाव में अखिलेश यादव का कई जगहों पर स्वागत किया जाएगा. वहीं, रथयात्रा के बाद अखिलेश गांव-गांव चलो अभियान की शुरूआत करेंगे.

इससे पहले, मंगलवार को अखिलेश यादव संसद का मॉनसून सत्र मेदांता असिपताल जाकर वहां भर्ती सपा नेता आजम खान का हाल जाना था. बता दें, मोमवार को सीतापुर जेल में बंद आजम खान की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें, इससे पहले ठीक होने के बाद आजम खान को सीतापुर जेल भेजा गया था लेकिन उनकी तबीयत फिर खराब होने के बाद उन्हें दौबारा अस्पताल शिफ्ट किया गया.

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान