पंजाब के अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूरी शिवसेना के नेता थे। घटना के वक्त वह गोपाल मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ धरना दे रहे थे। उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे।
तभी अचानक उन पर फायरिंग कर दी गई। घायल अवस्था में सूरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। सुधीर सूरी खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर थे। कुछ समय पहले उसकी हत्या की साजिश का भी खुलासा हुआ था। जिसे विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने बनाया था।
गोली मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए शख्स का नाम संदीप सिंह है। वह अमृतसर में अमन एवेन्यू का ही रहने वाला है। जहां पर सुधिर सूरी की हत्या की गई है उस जगह के सामने ही उसका कपड़ों का एक शोरूम है। इस शख्स की कार से कई प्रिंटआउट मिले हैं। इन प्रिंटआउट में हिंदू नेताओं के फोटो है जिस पर क्रॉस का साइन बना हुआ हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुधीर सूरी धार्मिक मूर्तियों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर गोपाल मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे। इस दौरान दोपहर में अज्ञात युवकों ने आकर उन पर फायरिंग कर दी। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली छत से मारी गई या सीधे चलाई गई।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बंदूकधारी कहां भागे। जवाबी कार्रवाई में उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी हवा में गोलियां चला दीं। गोली सुधीर सूरी के सीने में लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
बता दें कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा ने अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी को मारने के लिए गैंगस्टर भेजे, लेकिन पुलिस ने चार पिस्तौल और कारतूस से चारों को काबू कर लिया था। चारों को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, सीआईए अमृतसर और तरनतारन पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया था।