पंजाब

AAP का खालिस्तानी कनेक्शन उजागर, चुनाव पूर्व ही जुड़ चुके थे तार! जानें पूरा मामला

Kuldeep Choudhary

Punjab में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, देश विरोधी ताकतों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। खालिस्तानियों के हौसले बुलंद हो गए है। क्योंकि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) का खालिस्तानियों से पुराना नाता रहा है।

इसी का परिणाम है कि कल अमृतपाल के नेतृत्व में खालिस्तानी गुंडों ने अजनाला पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और हथियारों के दम पर चौकी पर कब्जा कर प्रशासन को झुका दिया। पुलिस प्रशासन ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया। इससे प्रशासन और सरकार पर सवाल उठ रहा है।

क्या सच में ही आम आदमी पार्टी का खालिस्तानियों से कोई संबंध है? क्या खालिस्तानियों के खिलाफ कोई एक्शन ना लेने का आदेश सीधा दिल्ली से आ रहा है?
Arvind Kejriwal

खालिस्तानियों के साथ आप नेताओं के संबंध

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और किसी समय केजरीवाल के खास रहे कुमार विश्वास ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 'खालिस्तान' समर्थकों के साथ आप नेताओं के संबंध होने का दावा किया था।

Kumar Vishwas-Kejriwal

कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि "एक दिन या तो वह एक दिन पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे"

पंजाब के पूर्व सीएम ने अमित शाह को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' आम आदमी पार्टी के संपर्क में है। जिसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांच कराने की बात कही थी।

खालिस्तानी चीफ के घर बिताई थी रात

29 जनवरी 2017 को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोगा में खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के चीफ गुरविंदर सिंह के घर रात बिताई थी। बता दें कि 1984 के दौरान गुरविंदर सिंह पर हिंदू-सिख दंगे भड़काने के आरोप लगे थे।

यही नहीं हत्या और अन्य कई मामलों में वह जेल में भी रहा लेकिन बाद में इन मामलों से बरी होकर वो इंग्लैंड चला गया और अब इंग्लैंड में बैठकर वो कथित तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के लिए काम कर रहा है।

इसके बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर पंजाब विरोधी और खालिस्तान समर्थक रेडिकल ग्रुप्स के साथ मिलीभगत होने और उनसे मदद और फंडिंग लेने का आरोप लगने लग गए। हालाँकि इससे ये तो स्पष्ट हो गया कि कई न कई केजरीवाल का खालिस्तानियों से संबंध तो है।

आतंकी गुरदयाल सिंह का AAP से कनेक्शन

ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी से दो दिन पहले यानि 4 जून 2018 को पंजाब पुलिस ने नवांशहर में तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार भी बरामद किए थे।

इन आतंकियों का प्रतिबंधित आंतकवादी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फैडरेशन (ISYF)से सीधा संबंध था। गिरफ्तार आतंकी जगरूप, गुरमेल और गुरदयाल सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि देश की संप्रभुता और शांति को नुकसान पहुंचाने की उनकी बड़ी साजिश थी।

गुरदयाल सिंह का AAP से कनेक्शन

बता दें कि इस नेटवर्क के मुखिया गुरदयाल सिंह का आम आदमी पार्टी से सीधा कनेक्शन था। आतंकी गुरदयाल सिंह ने गढ़शंकर के गांव रोडमाजरा में AAP नेताओं के साथ प्रचार किया था और स्टेज साझा किया था। यहीं नहीं जब गुरदयाल सिंह को पकड़ा गया तो AAP के स्थानीय नेता उसकी पैरवी करने उसके समर्थन में पहुंचे थे।

इससे जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) आतंकी संगठनों के साथ मिलकर पंजाब और देश का माहौल खराब करने में लगी है।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट