States

राजस्थान कोरोना अपडेट : जयपुर में हर घंटे दो से ज्यादा मरीजों की मौत

Ranveer tanwar

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में राजस्थान में हालात बेकाबू हैं।

यहां संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है।

रोजाना 16 से 17 हजार नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।

ऐसे में राजस्थान में 1 मई तक कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1.82 लाख को पार कर गई।

ऐसे में देश के कुल एक्टिव केसों का 5.5 प्रतिशत अकेले राजस्थान में हो गए हैं।

देश में अभी कुल 32.76 लाख एक्टिव केस हैं।

केंद्र सरकार मई में पहले 15 दिनों के लिए राजस्थान को 17.34 लाख वैक्सीन आवंटित की है।

यह सभी राज्यों में आवंटित होने वाले वैक्सीन में तीसरे स्थान पर है।

पूरे देश में करीब 2.15 करोड़ वैक्सीन आवंटित होगी।

इस हिसाब से राजस्थान को कुल वैक्सीन का 8 प्रतिशत आवंटित किया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने कोविशील्ड की 5.44 लाख वैक्सीन भी मंगवाई है।

ऐसे में अगले 15 दिनों में हमारे राज्य में कुल 23 लाख वैक्सीन होगी।

प्रदेश में 1 मई से 18 से 45 वर्ष के बीच उम्र वालों के भी वैक्सीन लगना शुरु हो गया है।

24 घंटे में राज्य में इस दौरान 11676 और मरीज ठीक हुए हैं

वही राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4399 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 17,652 और संक्रमित मिले। उनमें जयपुर के 3441, जोधपुर के 1818, अलवर के 1060 एवं उदयपुर के 1192 नए रोगी शामिल हैं। इसके अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में इस दौरान 11676 और मरीज ठीक हुए हैं।

गहलोत ने ट्वीट किया, कोरोना की इस भयावह दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं, उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वे शादी के तय कार्यक्रम फिलहाल टाल दें।

गहलोत ने ट्वीट किया, कोरोना की इस भयावह दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं,

उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिंता लगी रहेगी।

उन्होंने कहा कि इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की कड़ी को तोड़ना जरूरी है

जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं हो पाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने तीन मई से 17 मई, 2021 तक 'महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है।

समारोह केवल एक ही कार्यक्रम के रूप में अधिकतम तीन घंटे तक आयोजित किया जा सकेगा।

इससे संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार विवाह समारोह में अब 50 की जगह 31 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे और विवाह समारोह केवल एक ही कार्यक्रम के रूप में अधिकतम तीन घंटे तक आयोजित किया जा सकेगा।

इसके तहत विवाह समारोह के संबंध में दिनांक, आयोजन के समय व स्थान की पूर्व सूचना उपखण्ड मजिस्ट्रेट को ईमेल से देने के साथ ही शामिल होने वाले मेहमानों एवं अतिथियों की सूची भी अनिवार्य रूप से देनी होगी। इस सूची नामों के अतिरिक्त किसी अन्य अतिथि को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"