States

बड़ी जिम्मेदारी; राजस्थान के मंत्री हरीश चौधरी को बनाया पंजाब-चंडीगढ़ का प्रभारी

Ranveer tanwar

राजस्थान में कांग्रेस और उनमे हरीश चौधरी अब एक जिम्मेदाराना नेता के तोर पर उभर कर सामने आने लगे है और यह हम नहीं उनकी कार्यशैली कह रही है क्यों की जिस तरीके से अमरिंदर के इस्तीफे के बाद से हरीश चौधरी ने अपनी भूमिका से आलाकमान का दिल जीतकर भरोसा जताया उससे अब आने वाले कई चुनाव में कई बड़ी जिम्मेदारियां कांग्रेस पार्टी के द्वारा दी जा रही है

वही पार्टी के सीनियर लीडर हरीश रावत के हटने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। हालांकि, चौधरी को अभी महासचिव और सचिव का पद नहीं दिया गया है।

हरीश चौधरी पंजाब में कैप्टन अमरिंदर को हटाने से लेकर सिद्धू विवाद तक ऑब्जर्वर के तौर पर सक्रिय थे। उन्होंने पहले भी संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस में उन्हें लंबे समय से प्रभारी बनाए जाने की चर्चाएं थी।

गहलोत कैबिनेट से दो मंत्री प्रभारी बन चुके

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बनाया था। गहलोत कैबिनेट में रघु शर्मा के बाद हरीश चौधरी दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। एक व्यक्ति एक पद का नियम बनाया जाएगा तो अगले मंत्रिमंडल फेरबदल के समय हरीश चौधरी और रघु शर्मा को मंत्री पद से हटाकर पूरी तरह संगठन के काम में लगाया जाएगा।

ऑपरेशन पंजाब की जिम्मेदारी काफी पहले सौंपी गई थी

पंजाब और गुजरात दोनों में अगले साल चुनाव होने हैं, इसलिए फुलटाइम प्रभारी की जरूरत है। ऐसे में मंत्री की जगह अब दोनों नेताओं के पास प्रभारी की जिम्मेदारी ही रहने के आसार हैं।

आज की नियुक्ति से राजस्थानसे तीन नेता राज्यों के प्रभारी बन चुके हैं। भंवर जितेंद्र सिंह, रघु शर्मा और हरीश चौधरी एआईसीसी इंचार्ज हैं। जुबेर खान और धीरज गुर्जर यूपी में प्रियंका गांधी के साथ सहप्रभारी हैं।

राजस्थान से तीन नेता राज्यों के प्रभारी और दो सहप्रभारी

हरीश चौधरी साल भर से पंजाब कांग्रेस विधायकों के संपर्क में थे। उन्हें अजय माकन के साथ ऑब्जर्वर बनाकर भेजा था। हरीश चौधरी लंबे समय तक चंडीगढ में कैंप किए हुए थे। कैबिनेट शपथ, नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी और उठा-पटक के बीच हरीश चौधरी ही डेमेज कंट्रोल की कमान संभाले हुए थे। हरीश चौधरी को राहुल गांधी का नजदीकी माना जाता है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद