भैंसा सिंह सिंचाई परियोजना बांध

 

photo : CAG

Rajasthan

42 साल बाद राजस्थान में निकला भैंसा सिंह का जिन्न, जिसने सरकारी सिस्टम पर पोत दी भ्रष्टाचार की कालिख

भैंसा सिंह सिंचाई योजना के लिए 42 साल से जनता तरस रही हैं, करोड़ों रुपए की बर्बादी विभागों में भ्रष्टाचार 18.18 करोड रुपए एक्स्ट्रा खर्च होने के बावजूद भी सिचाई और पेयजल को एक बूंद पानी नहीं...

Deepak Kumawat

आबूरोड तहसील में ग्राम भैंसा सिंह के निकट सिंचाई उद्देश्य के लिए 216 एमसीएफटी जल संग्रहण क्षमता के साथ एक बांध के निर्माण हेतु जनजाति क्षेत्रीय विकास के अंतर्गत 0.50 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति 1978 में जारी की गई परियोजना 350 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता की उद्देश्य के पेयजल के प्रावधान के साथ क्रियान्वित की गई थी। लेकिन धरातल पर क्या हुआ ये आकड़े बता रहे हैं।

योजनाओं में देरी करोड़ों रुपए की बर्बादी विभागों में भ्रष्टाचार
इसी को लेकर विधानसभा में टेबल की गई, सीएजी की रिपोर्ट में सरकारी योजनाओं में देरी करोड़ों रुपए की बर्बादी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में सामने आया है कि सरकारी खजाने के करोड़ों रुपए खर्च करने और सैकड़ों अफसरों के सालों साल खपाने के बावजूद भी कई काम धरातल पर नहीं उतरे।

18.18 करोड रुपए एक्स्ट्रा खर्च होने के बावजूद भी सिचाई और पेयजल को एक बूंद पानी नहीं

रिपोर्ट के अनुसार आबूरोड में 1978 से 1980 तक में ₹50 लाख में भैंसा सिंह लघु सिंचाई परियोजना तैयार होनी थी। इससे 2095 एकड़ क्षेत्र में करीब 350 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता विकसित होनी थी

गलत सर्व लगातार देरी और रीको की जमीन अधिग्रहित करने में लापरवाही के नतीजतन आज तक प्रोजेक्ट में 18.18 करोड रुपए खर्च होने के बावजूद आज तक यानी कि 42 साल में भी एक बूंद पानी न सिचाई को मिला ओर ना ही पेयजल को... कुल मिलाकर परियोजना के बनने का 3 साल कम कर दे तो यह 39 साल देरी से चल रही है और इसी का नतीजा है 3536% खर्चा बढ़ गया है और ऐसे ही हालात राज्य की अन्य 11 परियोजनाओं के हुए हैं जिसमें 3 साल से 17 साल तक की देरी हुई है बार-बार सर्वे में करोड़ों रुपए व्यर्थ चले गए हैं।

पूरी सीएजी की रिपोर्ट पढे़

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार