Rajasthan

Alwar Nirbhaya Case Update: पुलिस ने FIR में चाचा को बताया था कि 'लड़की के साथ कुछ गलत काम करके तिजारा पुलिया पर पटक दिया'

Kunal Bhatnagar

राजस्थान के अलवर में हुई मूकबधिर बालिका के साथ बर्बरता के मामले में लगातार पुलिस की बयानबाजी ने मामलें को उलझा दिया है जिसके बाद लगातार आरोप लग रहे है कि मामलें को लेकर सरकार के दबाव के कारण पुलिस अपने बयान को बदल रही है। लेकिन जमींनी हकीकत आखिर क्या है?

किस आधार पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर...

सबसे बड़ा सवाल की आखिर पुलिस ने एफआईआर किस आधार पर दर्ज की.... सिंस इंडिपेंडेंस ने सबसे पहले उस एफआईआर की कॉपी को तलाश करने की कोशिश की जिससे इस घटना के बारें में कुछ अहम सुराग हाथ लग सकता था। हर तरफ खंगालने के बाद सिंस इंडिपेंडेंस के हाथ वो एफआईआर की कॉपी हाथ लगी.... इस एफआईआर की कॉपी में चौकानें वाले तथ्य हमारे हाथ लगें।

पुलिस ने चाचा को बताया कि लड़की के साथ कुछ गलत काम करके उसे तिजारा पुलिया पर फेंक दिया गया हैं....ये बात बकायदा पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहीं गई हैं....

पुलिस के द्वारा लगाई गई धाराएं

आखिर पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर का आधार क्या है? क्या पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में जल्दबाजी की...क्या पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से पहले अलवर में लड़की का उपचार करने वाली मेडिकल टीम से बात की....क्या पुलिस ने खुद से अनुमान लगा लिया की लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है...अगर मेडिकल टीम से पुलिस ने मामले को लेकर सलाह ली... तो अब पुलिस इस पूरे मामले को क्यों रेप या गैंग रेप की जगह हिट एंड रन से जोड़ कर देख रही है... अगर पुलिस ने मामले को लेकर जल्दबाजी भी की है तो उसको पुलिस को द्वारा स्वीकार क्यों नहीं किया गया...

लेकिन अभी जब मामलें में किसी भी तरह का खुलासा नहीं हुआ है तो मुख्यमंत्री महोदय ने आखिर किस आधार पर विधानसभा में ये बोला कि लड़की के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीम हुई है।

पोस्को के साथ इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मामला...

मामलें में रिपोर्ट में जुर्म को देखते हुए पुलिस ने मामले को धारा 363 अपहरण, धारा 376 की तहत किसी महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील