Rajasthan

गोवर्धन सिंह की गिरफ्तारी, अधिवक्ता बोले- सरकार के दबाव में पुलिस कर रही कार्रवाई

Kunal Bhatnagar

राजधानी जयपुर के सदर थाना क्षेत्र में महिला आरपीएस से अभद्रता के मामले में सदर थाने ने कल अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को हिरासत में लिया गया था. यह कार्रवाई आरपीएस अधिकारी संध्या यादव की ओर से पुलिस द्वारा दर्ज मामले के आधार पर की गई है.

एसीपी संध्या यादव से लॉकडाउन के दौरान लगा अभद्रता का आरोप

सदर पुलिस ने बताया कि 3 अप्रैल 2020 को लॉकडाउन के दौरान एडवोकेट गोवर्धन चौधरी को एसीपी संध्या यादव ने नाकाबंदी के दौरान रोका. इस दौरान अधिवक्ता गोवर्धन चौधरी ने संध्या यादव के साथ अभद्रता की और उसके बाद महिला आईपीएस अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद महिला आरपीएस संध्या यादव की ओर से कार्य में बाधा डालने के आरोप में एससी एसटी एक्ट व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था.

मामलें की जांच एसीपी प्रमोद स्वामी को सौंपी गई

जिसकी जांच एसीपी प्रमोद स्वामी को सौंपी गई। मामले की जांच में सभी आरोपों को पुष्ट माना गया, लेकिन इसके बाद हाईकोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट में आज सुनवाई के दौरान मामले पर लगी रोक हटाने के बाद पुलिस ने अधिवक्ता गोवर्धन चौधरी को हिरासत में ले लिया.

दिनभर सोशल मीडिया पर चलती रही रिहाई की मांग

कल राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर से जब अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को गिरफ्तार किया गया तो उसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश बढ़ गया। जिसके चलते कई लोगो के द्वारा पुलिस के द्वारा किए गए गिरफ्तारी के तरीके को गलत बताया गया। इसी के साथ पुलिस हिरासत के बाद से ही अधिवक्ता गोवर्धन सिंह की रिहाई की मांग की जाने लगी।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार