Rajasthan

Crime in Rajasthan: प्रदेश में फलफूल रहा लॉरेंस का नेटवर्क; आए दिन वारदात से डर का माहौल

SI News

Crime in Rajasthan: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है। लॉरेंस गैंग राजस्थान पुलिस और प्रदेश के कारोबारियों के लिए मुसीबत बन गया है। आए दिन व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी मांगी जा रही है। लॉरेंस का नेटवर्क अलवर और भरतपुर में भी फैला है। यहां के कई बदमाश इसके गैंग से जुड़े हैं।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी भी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह ने ली थी। अभी पंजाब की बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई को जयपुर पुलिस कल बुधवार को ही प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब से लेकर आई है। राजधानी जयपुर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने और जी क्लब पर फायरिंग के मामले में लॉरेंस से पूछताछ की जा रही है।

लॉरेंस विश्नोई ने वर्ष 2018 में अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद लॉरेंस को भरतपुर की सेवर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सेवर जेल में लॉरेंस को करीब दो-ढाई साल रखा गया। यहां लॉरेंस ने भरतपुर और अलवर सहित राजस्थान के कई बदमाशों से दोस्ती गांठ ली थी, जो आज भी लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। प्रदेश में आए दिन वारदातें हो रही हैं। अधिकतर वारदातों में लॉरेंस गिरोह का हाथ होने की बात सामने आती है।

जोधपुर में पकड़े लॉरेंस के 6 गुर्गे

जोधपुर में सरपंच समेत 5 लोगों की हत्या करने की योजना थी। इसकी भनक लगने पर जोधपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग इलाकों (मंडौर, माता का थान और सूरसागर) से 6 बदमाशों को मंगलवार रात धरदबोचा। इनमें अमित पारीक, ईश्वर सिंह, ईश्वर सोलंकी, उम्मेद सिंह, रावल सिंह और आयुष पंडित शामिल हैं। प्लान बनाने वाला रिटायर्ड फौजी हिस्ट्रीशीटर उम्मेद सिंह है। पकड़े गए बदमाश लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे बजाए जा रहे हैं। इन बदमाशों से 6 पिस्तौल, 13 मैग्जीन और 127 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

लॉरेंस का भाई भी बना सिरदर्द

अभी एक सप्ताह पहले ही जयपुर में रहने वाले एक और व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर रुपये की मांग की गई है। पीड़ित व्यापारी प्रदीप कुमार तोलानी जयपुर के प्रताप नगर स्थित एनआरआई कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 फरवरी, 2023 को सुबह 10:23 पर उन्हें व्हाट्सअप कॉल आए, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। कॉल नहीं उठाने पर उसी नंबर से ऑडियो मैसेज आए, जिसमें युवक कह रहा है कि मेरा नाम अनमोल बिश्नोई है और वह लारेंस विश्नोई का भाई है। आरोपी ने ऑडियो मैसेज भेजकर प्रदीप से कॉल उठाने और उससे बात करने के लिए कहा। साथ ही उसे ये चेतावनी भी दी कि वह उसके साथ मिलकर चले, ऐसा नहीं करने पर उसे गोली मारने की धमकी भी दी गई।

बहरोड़ का लादेन है लॉरेंस का खास गुर्गा

बहरोड़ का बदमाश विक्रम उर्फ लादेन भी लॉरेंस का गुर्गा है। करीब डेढ़ साल पहले लादेन और लॉरेंस का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लॉरेंस और विक्रम उर्फ लादेन जेल के बैरक में बैठकर वीडियो कॉल कर रहे थे। इस वीडियो में आपस की बातचीत को दबाने के लिए गाना जोड़ा गया था। वीडियो में विक्रम उर्फ लादेन के पीछे बैरक में अन्य बंदी भी फर्श पर बिछे बिस्तर पर लेटकर मोबाइल चलाते नजर आ रहे थे। लॉरेंस और विक्रम इस वीडियो के सामने आने से कुछ समय पहले तक भरतपुर की सेवर जेल में एक साथ बंद थे। इस दौरान दोनों का जेल से एक फोटो भी वायरल हुआ था।

सोशल मीडिया के माध्यम से भी जुड़े

सोशल मीडिया पर लॉरेंस और उसके गिरोह के बदमाशों के कई ग्रुप एक्टिव हैं। कई जिलों के बदमाश उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"