Gehlot Statement on Pilot: राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहा सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा। दोनों गुटों की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बार फिर अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि एक जाति से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है।
उन्होंने कहा कि 36 कौम उन्हें प्यार नहीं करती तो मैं तीन बार मुख्यमंत्री नहीं बनता। गहलोत का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि भारत जोड़ो यात्रा खत्म होते ही राजस्थान कांग्रेस में सियासी फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में सीएम गहलोत का यह बयान काफी मायने रखता है।
गौरतलब है कि अभी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जब राजस्थान से गुजरी तो गहलोत विरोधी विधायक दिव्या मदेरणा यात्रा में खूब सक्रिय नजर आई। उनकी राहुल गांधी और प्रियंका संग बेहद नजदीकी तस्वीरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं। इसे लेकर राजस्थान में जाट सीएम बनाए जाने की अटकलें भी लगाई गई। कहा गया कि गहलोत, सचिन के बीच चल रही लड़ाई का फायदा किसी तीसरे को मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को भरतपुर के उच्चैन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी जाति से अकेला विधायक हूं पर मुझे सभी जातियों से समर्थन मिला है। इसलिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि हर वर्ग और जाति के लोग प्यार करते हैं। वह 36 कौम के नेता है। जाट हो, गुर्जर हो, बनिया हो, मीणा हो, मुझे सभी को समर्थन मिला।
इसी दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को जानता हूं कि जातियों के आधार पर कोई मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं। अगर 36 कौम मुझसे प्यार नहीं करती, आशीर्वाद नहीं देती, मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री कैसे बनता।
सीएम गहलोत ने बातों-बातों में कांग्रेस सरकार के संकट का भी जिक्र कर डाला। उन्होंने कहा कि बसपा से आए विधायकों ने मेरी सरकार बचाई। मैं उनका आभारी हूं। मैं मुख्यमंत्री के रूप में उनके सामने हूं। बसपा विधायकों के साथ की वजह से ही मुख्यमंत्री हूं, नहीं तो मेरी सरकार गिर जाती।
गहलोत ने आगे कहा कि विधायक जोगिंद्र सिंह अवाना और बसपा के साथियों ने हमारा साथ दिया। हमें स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया था। इन्होंने सरकार बचाई। अगर ये लोग साथ नहीं देते तो मैं समझता हूं कि आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा नहीं मिलता।
इसके साथ ही अशोक गहलोत ने कहा कि अगर राजस्थान के लोगों ने साथ दे दिया और फिर से सरकार बनी तो हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राजस्थान देश में सिरमौर बने, यही हमारा प्रयास रहेगा। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी काम नहीं करती है केवल झूठ बोलती है।
बाड़मेर जिले के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कुछ दिन पूर्व ही सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा था। विधायक हरीश चौधरी बाड़मेर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मंच से हरीश चौधरी ने कहा "राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी और तीसरी पार्टी है वो पार्टी हमारे सीएम अशोक गहलोत की प्रायोजित की हुई पार्टी है। मैं यह बात बड़ी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं, कि वो हमारे सम्माननीय माननीय मुख्यमंत्री हैं।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधी हमारी और कांग्रेस पार्टी की मदद करें।" हरीश चौधरी का निशाना राजस्थान की तीसरी पार्टी आरएलपी और सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर था। गौरतलब है कि राजस्थान की राजनीति में जाट वोट बैंक को लेकर हरीश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं। सांसद बेनीवाल सीएम गहलोत गुट के माने जाते हैं।