Rajasthan

Khatu Mela 2023 Starts: लखदातार खाटू श्याम का मेला शुरू, जानें इस बार क्या है खास?

Om prakash Napit

Khatu Mela 2023 Starts: लखदातार बाबा खाटू श्याम का वार्षिक लक्खी मेला आज बुधवार सुबह से शुरू हो गया। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के इस मेले में 30 से 40 लाख भक्त दर्शन के लिए आते हैं। पिछले साल भगदड़ के कारण 3 महिलाओं की मौत भी हो गई थी। इसे देखते हुए इस बार दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया गया।

लखदातार बाबा श्याम का लक्खी मेला सुबह 7:30 बजे आरती के साथ शुरू हुआ। रात भर से भक्त मेला शुरू होने का इंतजार करते रहे थे। दर्शन की नई व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालु काफी खुश नजर आए। उत्साहित हैं कि इस बार पहले सी दुश्वारियां नहीं हैं थोड़ी राहत है। भक्तों का कहना था कि इस बार दर्शन जल्दी और सुगम तरीके से हो रहे हैं। मेले के दौरान अगले 10 दिन तक मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।

इस बार किए ये प्रमुख बदलाव

बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले में इस बार भक्तों के प्रसाद चढ़ाने हेतु अलग-अलग स्थानों पर 30 स्थान तय किए गए हैं। हालांकि शुरुआत में प्रशासन ने प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी लगाई थी लेकिन बड़ी संख्या में दुकानदारों का रोजगार छीनने के कारण इसे बाद में स्थान चिन्हित कर फिर से शुरू कर दिया गया है।

इस बार मेले में निशान भी मंदिर तक ले जाने पर पाबंदी रहेगी। डीजे को लेकर भी पहले की तरह पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त बाबा व भक्तों के बीच शीशे की दीवार भी नजर आएगी।

स्वास्थ्य व्यवस्था का इंतजाम

खाटूश्यामजी के मेले में आने वाले श्रद्वालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा व सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्वालुओं को विभाग की ओर से चिकित्सा सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

मेले में 67 चिकित्सकों सहित 324 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका को मेला प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं बीसीएमओ दांता डॉ. अश्वनी कुमार स्वामी व खाटूश्यामजी सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ गोगराज सिंह को सहायक मेला प्रभारी नियुक्त किया है।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक