PM मोदी का अंता में बोले, 'राजस्थान में लाल डायरी और उसके पन्नों की सबसे अधिक चर्चा है' 
Rajasthan

PM मोदी का अंता में बोले, 'राजस्थान में लाल डायरी और उसके पन्नों की सबसे अधिक चर्चा है'

Rajesh Singhal

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अंता में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आजकल राजस्थान में इस बार लाल डायरी और उसके पन्नों की सबसे अधिक चर्चा है।

मंगलवार को जारी हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से जनता त्रस्त है, पर कांग्रेस नेता मस्त हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण व परिवारवाद कांग्रेस की सबसे बड़ी बुराई है।

संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरासिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी।

राजस्थान में त्योहार दंगाईयों की भेंट चढ़ते हैं

राजस्थान में महिला सुरक्षा की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार के मामलों में वृद्धि उदाहरण है कि कांग्रेस सरकार महिला अपराधों के खिलाफ कितनी सक्षम है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ बेलगाम है। वहीं, राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद जनहित में समीक्षा की जाएगी और फैसला लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में त्योहार दंगाईयों की भेंट चढ़ जाते हैं। . उन्होंने कहा कि जैसे दिवाली में घरों की सफाई बारीकी से करते हैं, उसी तरह चुनाव में हम सबको कांग्रेस की पूरे राजस्थान से सफाई करनी है।

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के दो करोड़ महिला वोटरों को साधते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और महिला कल्याण बीजेपी की प्राथमिकता है।

दागी मंत्री और उसकी टोली को दिया करारा जवाब

कांग्रेस के इस मंत्री (शांति धारीवाल) की एक और हरकत कल से पूरा राजस्थान और देश देख रहा है। कल एक माता और बहन को पैसों का लालच देकर उसका वोट खरीदने की कोशिश हो रही थी। मैं उस मां को, उस बहन को बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने न सिर्फ वो पैसे लौटाए बल्कि कांग्रेस के इस दागी मंत्री और उसकी टोली को करारा जवाब भी दिया। इस तरह की हरकतें भी राजस्थान की बहनें-बेटियों का बड़ा अपमान है। 25 नवंबर को जब वोट देने जाएंगे तो याद रखिएगा कि आपका वोट ऐसे महिला विरोधी मंत्रियों को हराने का काम भी करेगा।

भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण नाम के देश के तीन दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है। आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस साल लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।

सोरसेन गोडावण अभयारण्य में क्या हुआ, ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं। अवैध खनन के तार किससे जुड़े हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है- 'भाया रे भाया खूब खाया। एक गांव तो पूरा ही खाया।' कांग्रेस में मंत्री हों, विधायक हों, सब बेलगाम हैं।

घंटी बनाने वाले इंजीनियर की मौत की जांच होगी

कांग्रेस ने चंबल रिवर फ्रंट में घोटाले किए हैं। लोगों पर दबाव बनाकर कांग्रेस ने जिस घंटी को जबरन खुलवाने की कोशिश की, उसने एक गरीब मजदूर और एक इंजीनियर का जीवन छीन लिया। गहलोत सरकार 25 नवंबर को वोटिंग वाले दिन एक घंटा खुलवाने का दबाव डाल रही थी। राजस्थान में सरकार बनने पर भाजपा हादसे की जांच कराएगी।

दंगों का आरोपी सीएम के सरकारी आवास में रेड कारपेट पर चलता है

राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंदी पर हैं। राजस्थान में इंसान का सरेआम गला काटा जा रहा है। इन दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था। ये जेल में होने चाहिए थे, लेकिन यहां छबड़ा दंगों का आरोपी सीएम के सरकारी आवास में रेड कारपेट पर चलता है।

दंगाइयों के साथ-साथ कांग्रेस के मंत्री, बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ भी मजबूती से खड़े रहते हैं। यहां राजस्थान में राम नवमी, हनुमान जयंती के जुलूस रोके जाते हैं, पावन त्योहारों पर कर्फ्यू लगाए जाते हैं। लेकिन, आतंकी संगठन पीएफआई की रैली पूरे बंदोबस्त से कराई जाती है।

कांग्रेस के झूठ का सिलेंडर और भी महंगा है

महिला सुरक्षा और महिला कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। अपनी बहनों को धुएं से मुक्ति मिले, इसके लिए आपके इस भाई ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए हैं। इस रक्षा बंधन पर भी हमने उज्ज्वला गैस कनेक्शन पर बड़ी राहत दी थी। अब राजस्थान भाजपा ने गैस के सिलेंडर को और भी सस्ते में देने का ऐलान किया है। कांग्रेस गैस सिलेंडर को लेकर जो झूठ राजस्थान की बहनों-बेटियों से बोल रही है, उससे आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस के झूठ का सिलेंडर और भी महंगा है।

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस

रोजाना काजल का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Tungnath जाने का बना रहे प्लान, तो जान ले ये बातें