डेस्क न्यूज. न्यू सांगानेर के एक होटल में राकेश टिकैत के आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश जाट समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। राकेश टिकैत यहां विद्याधर नगर में जाट समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। सिंस इंडिपेडेंस की टीम से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन स्थगित कर दिया गया है, खत्म नहीं...
कल दौसा मेें राकेश टिकैत का स्वागत करते हुए किसान नेता
"जिसको जो कहना है कहे, कुछ तो आदमी कहेगा, हमारी भारत सरकार से बातचीत जारी है। एमएसपी पर भी सरकार से बात होगी, फिर अगर सरकार कुछ करती है तो किसान यही है अभी उनको काम करने दो, जब समय आएगा तो बता देंगे" यह कहना था किसान नेता राकेश टिकैत का सिंस इंडिपेंडेंस से बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का हाल ही में बयान आया है उस पर प्रतिक्रिया देते हुए सख्त लहजे में राकेश टिकट कहना था कि हम कहीं नहीं गए हैं अगर सरकार कुछ गड़बड़ करती है तो हम वापस लड़ने के लिए तैयार हैं
राकेश राकेश टिकैत का कहना है कि "पंजाब में कुछ लोगों ने चुनाव लड़ने की बात कही है लेकिन अभी उत्तर प्रदेश में इस तरह की कोई भी बात सामने नहीं आई है हमारा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है जिसको चुनाव लड़ना है वो चुनाव लड़ लेगा" जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि अगर कोई किसान चुनाव लड़ता है तो आप उस का सपोर्ट करेंगे तो साफ शब्दों में राकेश टिकैत ने इंकार कर दिया कि हम किसी का सपोर्ट नहीं करेंगे।
राजस्थान में कर्ज माफी के मुद्दे पर किसान नेता राकेश टिकैत बोले कि 60% केंद्र और 40 परसेंट राज्य सरकार को देना था लेकिन दिल्ली से फंड नहीं मिला, कर्ज माफी के मामले में हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
लगातार देश के साथ विभिन्न राज्य से किसान एमएसपी पर कानुन बनाने की बात कर रहे है इस पर राकेश टिकैत का कहना था कि "एमएसपी को लेकर अभी कमेटी बनेगी है इस कमेटी की निगरानी लगातार किसान करेंगे।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube