REET पेपर मामला शुरूआती दौर से ही सरकार का सर दर्द बना हुआ है। REET पेपर लीक मामले में SOG ने आज ही बड़ा खुलासा किया है। एसओजी अभी तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सरकार को घेरा है।जिन लोगों ने राजस्थान के बेरोजगारों के साथ छलावा किया है, धोखा किया है, सपनों को तोड़ा है उनको दंडित किया जाना चाहिए।
REET पेपर मामले में एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि भजनलाल से पूछताछ के बाद उदाराम बिश्नोई निवासी जालौर व रामकृपाल मीणा निवासी जगन्नाथपुरी को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता लगा है कि भजनलाल को उदाराम ने रीट पेपर दिया था। यह दोनों जालोर में एक ही गांव के रहने वाले है। भजनलाल ने पेपर मिलने के बाद कई लोगों को बांट दिया था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के प्रवास पर जाते समय मीडिया से बातचीत में रीट मामले पर कहा कि रीट की परीक्षा को लेकर सदन में और सदन के बाहर मुखरता से चर्चा होती है, लेकिन जिस तरीके से रीट की परीक्षा में नकल के संगठित गिरोह ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के साथ कुठाराघात किया है। वह दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है और प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता हैl
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
पूनियां ने कहा की राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के किसानों से और युवाओं से वादाखिलाफी की व जन सुरक्षा के मामले में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जनता को भ्रम में रखा हैl राजस्थान के लाखों बेरोजगारों ने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के अरमान के साथ परीक्षा देते है। पूनियां ने रीट, जेईएन, सब इंस्पेक्टर इन सभी परीक्षाओं को लेकर सवाल खड़े किएl
मीडिया से बातचीत करते हुए आगे पूनियां ने कहा कि बेरोजगारों के साथ न्याय करना हो तो एक ही तरीका है कि अशोक गहलोत में नैतिकता व ईमान बचा है तो रीट परीक्षा की जांच सीबीआई को तुरंत सौंप देनी चाहिए, ताकि निरपेक्ष तरीके से सच सामने आए, और जिन लोगों ने राजस्थान के बेरोजगारों के साथ छलावा किया है, धोखा किया है, उनके सपनों को तोड़ा है उनको दंडित करना चाहिएl
डॅा. सतीश पूनियां
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube