States

सुहागरात के दिन दुल्हन के पेट में हुआ दर्द, दूल्हा दवा लेने गया, वापस लौटा तो बीवी गायब

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- एमपी के भिंड जिले में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। दुल्हन बनने आई लड़की पेट दर्द का बहाना बनाकर घर से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि लड़की एक लुटेरी दुल्हन थी। इसके बावजूद, दूल्हे को उम्मीद है कि दुल्हन घर वापस आ जाएगी। इस वजह से उसने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है।

दलाल ने शादी कराने के लिए थे 35 हज़ार

दरअसल, हनीमून की पूर्व संध्या पर भिंड जिले के

कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागपुरा से एक दुल्हन

भाग निकली। यहां मनोज सोनी एक दलाल के माध्यम

से 35 हजार देकर लड़की को शादी के लिए लाया।

युवक ने कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। शादी होने के बाद युवक काफी खुश था।

शादी के बाद युवक दुल्हन को लेकर घर लेकर आ गया।

पेटदर्द का बहाना 

हनीमून पर 11 बजे, दुल्हन ने कमरे में पति को बताया कि उसे पेट में दर्द हो रहा है। इस पर पति ने कहा कि शायद गर्मी के कारण ऐसा हो रहा है। थोड़ी देर बाहर टहलें। दुल्हन करीब एक घंटे तक टहलती रही। उसने आकर कहा कि पेट में दर्द कम नहीं हो रहा है। इसके बाद युवक ने कहा कि मैं इलाके की दुकान से दर्द की दवा लाता हूं।

युवक दवाई लेकर आया तो दूल्हन गायब

वहीं, कुछ देर बाद जब युवक बाजार से दवा लेकर लौटा तो उसके होश उड़ गए। दुल्हन कमरे से गायब थी। फिर उसने आसपास खोजबीन की लेकिन दुल्हन का कुछ भी पता नहीं चल सका। अब युवक शर्मसार होकर पुलिस से शिकायत की है। उसे दुल्हन के बारे में भी पता नहीं चला है।

दलाल का भी कोई अता-पता नही

जिस दलाल ने युवक के लिए लड़की खोजी थी, उससे भी अब संपर्क नहीं हो रहा है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि दुल्हन वापस आ जाएगी। गौरतलब है कि मप्र में शादी के नाम पर ठगी के कई ऐसे मामले हैं। शादी के बाद कुछ दिनों तक ससुराल में रहने के बाद दुल्हन फरार हो गई। पूरे एमपी में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो लोगों को ठगते हैं।

Like and Follow us on :

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान