States

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नक़ल करता पकड़ा गया छात्र

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान मुजफ्फरपुर में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने का बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। पटना के शातिरों के एक गैंग ने 3-3 लाख रुपए में परीक्षा में नकल कराने का ठेका लिया था। मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल सेंटर से ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षार्थी धनंजय कुमार गिरफ्तार हुआ। पूछताछ में उसने इस नेटवर्क का खुलासा किया। धनंजय के जिंस के टिकट पॉकेट में एक मोबाइल था, जो इयर फ़ोन से कनेक्ट था।

धनजंय ने पुलिस को बताया है कि डेढ़ लाख रुपए पेशगी लेने के बाद पटना में ही गैंग के शातिरों ने कान में ब्लूटूथ फिट किया था। यह डिवाइस कान में ऐसे फिट है कि उसे मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर नहीं निकाल पाए। अब उसे पटना लाने की तैयारी है। धनंजय पटना के दुल्हिन बाजार का है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इयर फ़ोन का तार जांघिया के नीचे से कमर के पास निकाल कर गंजी में सेलो टेप से साटकर कंधे तक ले जाया गया था। वहां पर इयर फ़ोन का माइक था। परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले ही धनंजय कॉल कर पटना में बैठे शातिरों से जुड़ गया था। धनंजय इधर से सवाल पढ़ता था, उधर से पटना में बैठा गैंग का स्कॉलर जवाब लिखाता था। धनंजय ने पुलिस को बताया है कि फर्जी नाम-पते पर गैंग के लोगो ने ही उसे सिम दिया था। मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि सेंटर अधीक्षक के आवेदन पर धनंजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। परीक्षा हॉल – 8 के वीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि धनंजय बुदबुदा रहा था। जब धनंजय इधर से सवाल पढ़ता था तोह इसके कुछ देर बाद उसके कान में अंदर ब्लू रंग की रौशनी जलती थी। यह देख उसे खड़ा करके मोबाइल का टॉर्च जला कर देखा। तो मामला सामने आया।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद