उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या और लूट का मास्टर माइंड निकला 12 साल का बच्चा; गिरफ्तार

Kunal Bhatnagar

गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। हैरानी की बात यह है कि इस डकैती और हत्याकांड का मास्टरमाइंड महज 12 साल का बच्चा था। उसने पैसों के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। 22 नवंबर को गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति इब्राहिम और हाजरा की हत्या कर दी गई थी। साथ ही घर में लूटपाट भी की।

पूरी घटना का मास्टरमाइंड महज 12 साल का बच्चा

गाजियाबाद पुलिस ने आज खुलासा किया है कि इस डकैती और दोहरे हत्याकांड को 4 लोगों ने अंजाम दिया था। हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड महज 12 साल का बच्चा था। 12 साल का यह बच्चा इलाके में कबाड़ बेचता है।

चार साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को आंजाम

मरने वाला इब्राहिम इलाके का बड़ा कबाड़ी था। इस बच्चे को पता चल गया था कि इब्राहिम ने काफी माल बेचा है। जिसके कारण इब्राहिम के घर पर काफी पैसा है। जिसके लिए उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था।

बुजुर्ग दंपति की कर दी गई थी हत्या

पुलिस ने इस घटना में शामिल मंजेश और शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक नाबालिग बच्चे को भी गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी संदीप अभी फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया 12 हजार का एक मोबाइल व एक सोने की चेन बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक यह अपराधियों के द्वारा किया गया पहला अपराध है। महज 12 हजार रुपये के मोबाइल और चेन के लिए जिस तरह एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई, उससे पुलिस और जनता भी हैरान है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील