उत्तर प्रदेश

UP: Madrassa Scholarship पर केन्द्र ने लगाई रोक, योगी सरकार ने इसे पहले ही कर दिया बंद

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदरसों की छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी है। अब उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।

Kunal Bhatnagar

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदरसों की छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी है। अब उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने निर्देश भी जारी किया है।

अभी तक मदरसों में 1 से 5 तक के बच्चों को 1000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाती थी। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को अलग-अलग कोर्स के हिसाब से छात्रवृत्ति दी गई।

केंद्र सरकार ने बताया स्कॉलरशिप क्यों बंद की गई है

पिछले साल करीब 5 लाख बच्चों ने स्कॉलरशिप का लाभ लिया था, जिसमें 16,558 मदरसे शामिल थे। केंद्र सरकार के अनुसार शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाती है। इन मदरसों में मध्यान्ह भोजन और किताबें भी मुफ्त हैं।

इसके अलावा छात्रों के लिए अन्य जरूरी सामान भी दिए जाते हैं। इसलिए छात्रवृत्ति रोक दी गई है। इसलिए केवल कक्षा 9 और 10 के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी और केवल उनके आवेदनों पर कार्रवाई की जाएगी।

योगी सरकार पहले ही छात्रवृत्ति बंद कर चुकी है

आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी नवंबर में मदरसों के बच्चों ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था। लेकिन केंद्र सरकार ने अचानक छात्रवृत्ति बंद करने का फैसला किया है। हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसे पहले ही बंद करवा दिया था।

मदरसों में आय के स्रोत का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण

योगी सरकार ने हाल ही में मदरसों में आय के स्रोत का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया था। इस सर्वे में 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए हैं। सर्व में इन मदरसों की आय के स्रोत (यानी दान किए गए पैसे) का भी उल्लेख किया गया है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों की फंडिंग को लेकर जांच कराएगी। मदरसों के सर्वे का कई मुस्लिम संगठनों ने भी विरोध किया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार