Muzaffarnagar Teacher Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कक्षा में एक मासूम छात्र के साथ मारपीट का है।
बता दें कि इस वीडियो में कक्षा में बैठी एक महिला शिक्षक मासूम छात्र को अन्य छात्रों से तमाचे लगवाते हुए नजर आ रही है।
आप वीडियो में साफ़ तौर पर देख सकते हैं मासूम छात्र रोता हुआ नजर आ रहा है लेकिन महिला शिक्षक का दिल तब भी नहीं पसीजा और लगातार कक्षा के अन्य छात्रों से उसे पिटवाती रही।
बता दें कि वायरल वीडियो में महिला शिक्षक गाली भी देते हुए नजर आ रही है। इस घटना को लेकर अब पूरे देश में चर्चा हो रही है।
खतौली के सीओ डॉ. रवि शंकर शर्मा ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। अगर महिला शिक्षक की गलती निकली तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि महिला शिक्षक दिव्यांग है और वह अपने घर में ही स्कूल चलाती है।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि'टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फक्र भी कर रही है।' और उन्होंने लिखा कि अन्य जगह तो तुरंत एक्शन ले लिया जाता है, यहां क्या हो गया? एक नोटिस तक जारी नहीं किया। स्कूलों में बच्चों पर ज़ुल्म हो रहा है, लेकिन पुलिस आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं करती।
ओवैसी ने लिखा की बीजेपी के सरकार वाले मध्यप्रदेश में एक मामूली सी बात पर पूरे स्कूल पर बुलडोज़र चला दिया जाता है और यहाँ एक छात्र को धर्म के नाम पर पीटा जा रहा है लेकिन बीजेपी नेता का ट्वीट भी नहीं आता।