Ram Mandir: क्या आप जानते हैं कारसेवक शब्द का पहली बार कब हुआ था इस्तेमाल 
उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: क्या आप जानते हैं कारसेवक शब्द का पहली बार कब हुआ था इस्तेमाल

Madhuri Sonkar

Ram Mandir: देश भर में राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। 22 जनवरी को भव्य रुप से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।

495 साल पुराने राम मंदिर के मुद्दे से एक शब्द का काफी पुराना नाता है। जिसका नाम है कार सेवक।

Ram Mandir: बाबरी विध्वंस के दौरान कारसेवक शब्द आया चर्चा में

ये शब्द उन दिनों से चर्चा में है जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था, लेकिन क्या आप इस शब्द का मतलब जानते है या फिर कौन होते है कार सेवक।

भारतीय इतिहास में 6 दिसंबर 1992 का दिन काफी अहम है। इसी दिन विवादित ढांचा गिराया गया था और उस दिन के बाद से ही कारसेवक शब्द काफी चर्चाओं में बना रहा।

दरअसल कारसेवक एक संस्कृत शब्द है। इसमें कार का मतलब होता है कर यानी की हाथ और सेवक का मतलब होता है सेवा करने वाला।

बता दें कि कारसेवक शब्द का इस्तेमाल पहली बार 23 जून 1990 को हरिद्वार में हुए संत सम्मेलन में किया गया था। इसके बाद अयोध्या में बाबरी विध्ंवस के दौरान इस शब्द का इस्तेमाल किया गया था।

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस

रोजाना काजल का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Tungnath जाने का बना रहे प्लान, तो जान ले ये बातें