Ram Mandir:22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद कब कर सकेंगे आप दर्शन? जानिए 
उत्तर प्रदेश

Ram Mandir:22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद कब कर सकेंगे आप दर्शन? जानिए

Rajesh Singhal

Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के संत और मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास का सबसे प्रमुख दिन बनने जा रहा है। ऐसे में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम जनमानस भगवान राम के दर्शन कब कर सकेंगे।  इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

अयोध्या रामलाल के आगमन को लेकर सज गई है। 22 जनवरी को होने वाली रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी मंगलवार से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके है। 18 जनवरी को रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में अपने आसन पर विराजित होगी।

देशभर से रामभक्त मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। इससे पहले राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को राम भगवान के दर्शन को लेकर अहम जानकारी साझा की है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिए दर्शन के लिए खुला रहेगा।

यानी 23 जनवरी से आम लोग अपने अराध्य राम भगवान के दर्शन कर पाएंगे । चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी के बाद 23 जनवरी से सभी लोगों के दर्शन हैं।

सब का मतलब 135 करोड़ समाज के लोगों से है। हमारी कोशिश है कि जो जिस दिन आ जाए, उसी दिन शाम को वापस जाने का प्रयत्न रखें।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार