उत्तर प्रदेश

Ramcharitmanas Controversy: CM योगी का बड़ा बयान; बोले- समय आने पर किया जाएगा काम?

Kunal Bhatnagar

रामचरितमानस विवाद में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज करने के बाद क्या उनकी गिरफ्तारी होगी? इसको लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। यूपी के सीएम योगी ने रामचरितमानस की चौपाइयों को विवादित बताकर शास्त्रविरुद्ध प्रचार करने वालों को करारा जवाब दिया है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर एक चैनल से बात करते हुए क्या कहा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर क्या बोले सीएम योगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चैनल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि अभी के लिए चीजों को चलने दीजिए। समय आने पर काम होगा। सनातन धर्म हमें हमारे कर्तव्यों के प्रति आगाह करता है।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सनातन के विरोधियों को करारा जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष इसलिए है क्योंकि यहां सनातन के अनुयायी ज्यादा हैं।

वंशवाद-जातिवाद पर योगी का बयान

मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने वंशवाद और जातिवाद की राजनीति करने वाली पार्टियों पर भी हमला बोला है। जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों ने जिस तरह से अराजकता पैदा की, उससे जनता परेशान थी। आज उन्हें अपनी पहचान पर संकट का सामना करना पड़ रहा है।

पीएम मोदी के खिलाफ कौन?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके सामने पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम किया। वहीं पीएम मोदी के खिलाफ कौन, इस पर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में विपक्षी दलों को अपनी ताकत का अहसास हो गया है। 2024 में हमारे लिए किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है।

बागेश्वर धाम क्या बोले CM योगी

वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर सीएम योगी ने कहा कि आप आस्था रखते हैं। इस पर विश्वास करें या नहीं। आप धर्म में विश्वास करते हैं। यह बात किसी पर थोपी नहीं जा रही है। धर्म शाश्वत मूल्यों पर आधारित है।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट