<div class="paragraphs"><p>Photo | TOI</p></div>

Photo | TOI

उत्तर प्रदेश

योगी ने क्यों कहा कि बुंदेलखंड के युवा अब कुंवारे नहीं रहेंगे?

ChandraVeer Singh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में एक जनसभा में ऐलान किया कि बुंदेलखंड के युवाओं को अब कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा और वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकेंगे। इस बयान को सुनकर झांसी समेत बुंदेलखंड के लोगों ने तो राहत की सांस ली होगी, लेकिन यूपी के दूसरे इलाकों के लोगों ने सीएम योगी के इस बयान पर हैरानी जताई। लोग सोच में डूब गए कि आखिर मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान क्यों दिया। क्योंकि युवाओं की शादी का चुनाव से सीधे तौर पर कोई लेना देना नहीं था, लेकिन आपको बता दें कि बुंदेलखंड में पानी की किल्लत के कारण कई युवकों की शादी नहीं हो पा रही है।

पानी की किल्लत के कारण 80 फीसदी युवा रह गए अविवाहित, कई 40 के पार
बुंदेलखंड के झांसी जिले में तीन गांव ऐसे हैं जहां 80 प्रतिशत युवा सिर्फ पानी की कमी के कारण अविवाहित रह गए। कई युवा 40 की उम्र पार कर चुके हैं। दर्जनों बूढ़े हो चुके हैं, लेकिन उनकी शादी नहीं महज इस वजह से नहीं हो पाई क्याोंकि जहां वे रहते हैं वहां पानी की कमी है।
पानी की किल्लत के बारे में सुनते ही बिना रिश्ता किए लौट जाते हैं लड़की वाले
ऐसा नहीं है कि लड़कों की शादी के लिए कोई यहां नहीं आता है। लोग अपनी लड़की के रिश्ते को लेकर आते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें पानी के संकट की जानकारी मिलती है तो लड़की वाले तुरंत उल्टे पांव लौट जाते हैं और फिर कभी इन गांवों का रुख नहीं करते हैं।
कई गांवों में ढंग की सड़क भी नहीं...
झांसी संभाग मुख्यालय से 60 किमी दूर मोठ तहसील क्षेत्र के गांव, पराइचा, धीमरपुरा और गणेशपुरा ऊबड़-खाबड़ क्षेत्र में स्थित हैं। इन गांवों तक पहुंचने के लिए कोई उचित सड़क नहीं है।
अब आपको पानी के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, हमारे माता-पिता और बहनों को गगरी के साथ जाना पड़ा। कई युवा बिना शादी के रह गए। पानी नहीं तो कोई लड़की नहीं देता, शादी कैसे करे। लेकिन अब किसी को कुंवारा रहने की जरूरत नहीं है। यह व्यवस्था की गई है। अब आपको पानी के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बुंदेलखंड में अब जलधारा बहेगी: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इस बुंदेलखंड के हर घर में नल के पानी की योजना साकार होने लगी है। योगी ने कहा कि हम इतना शुद्ध पानी देने जा रहे हैं कि आरओ का पानी भी फेल हो जाएगा। कई जगह पाइप लाइन तो कहीं टैंक बनाया जा रहा है। इसमें कोई ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। बस थोड़ा ही इंतजार करना होगा।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे