असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा

 

from- oneindia hindi

उत्तराखंड

UTTARAKHAND ELECTION 2022: असम CM की राहुल पर टिप्पणी, कहा- क्या हमने प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं'?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधन करते हुए विवादित बयान दे दिया। उन्होंने राहुल गांधी के पिता को लेकर टिप्पणी की है।

Lokendra Singh Sainger

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होने है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है और प्रचार का अंत होने जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग में धार देखने को मिल रही है।

उत्तराखंड चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंता ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि 'क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं' हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि ये 'हेमंता के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है'।

असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, इनकी मेंटिलिटी देखिए, जनरल विपिन रावत हमारे देश के गौरव थे, उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया. लेकिन राहुल गांधी बोलते हैं कि प्रूफ दो, क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं'?

हेमंता ने कहा कि आर्मी से आपको प्रूफ मांगने का क्या अधिकार है। अगर आर्मी ने बोल दिया कि पाकिस्तान में बम फोड़ा है तो फोड़ा है। सेना ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक किया तो किया, एयर स्ट्राइक किया तो किया। क्या आपको बिपिन रावत पर भरोसा नहीं है।

इस दौरान हेमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कहा था कि चीन की सेना आगे बढ़ रही है लेकिन आप चीन का प्रचार क्यों करते हो, राहुल गांधी बोलें कि भारत की सेना आगे बढ़ रही है इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी अपने परिवार के लिए जीते है और ये लोग तुष्टिकरण करते है।

जनसभा के दौरान हेमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अमेरिका और रूस के साथ भारत ने भी वैक्सीन बनाई लेकिन कांग्रेस के लोग वैक्सीन बनाने का प्रूफ मांगते है। ये अमेरिका से वैक्सीन बनाने का प्रूफ क्यों नहीं मांगते अगर भारत कुछ बनाता है, तो आपको प्रूफ चाहिए, लेकिन पाकिस्तान या चीन बनाए तो आप तारीफ करते है।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हेमंता बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'हार सामने देख असम के (कांग्रेस के भगोड़े) मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खोकर राजनीतिक दिवालियेपन की सब हदें पार कर ली' और आगे कहा कि 'मोदी जी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली देना ज़रूरी है. ये हेमंता सरमा के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है'

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार