ममता बनर्जी का ऐलान आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार होंगे शत्रुघ्न सिन्हा

 
पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी का ऐलान आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार होंगे शत्रुघ्न सिन्हा

बालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो को अपना चेहरा बनाया है। बता दें कि बाबुल सुप्रियो आसनसोल से बीजेपी सांसद थे

Deepak Kumawat

आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के उम्मीदवार होंगे। इस बात का ऐलान खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है।

वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो को अपना चेहरा बनाया है। बता दें कि बाबुल सुप्रियो आसनसोल से बीजेपी सांसद थे, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी के साथ लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया।

12 अप्रैल को उपचुनाव
आपको बता दें कि बंगाल की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है, जो बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई थी।

पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव और त्रिपुरा में बाबुल सुप्रियो को अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। दोनों ही जगहों पर बाबुल नए तेवर में दिखे।

बाबुल सुप्रियो को बड़ी जिम्मेदारी

पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में वह बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए। अब कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी विधानसभा में बाबुल सुप्रियो को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार