States

पंजाब कांग्रेस में बवाल जारी, केबिनेट की बैठक में भी नही पहुंचे सिद्धु..

Ranveer tanwar

चडीगढ़ – कांग्रेस में हार के बाद हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोडने में लगे है। पंजाब कांग्रेस में लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद लगातार विवाद जारी है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरूवार को केबिनेट की बैठक बुलाई थी जिसमें पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु बैठक में नही पहुंचे।

इसी बीच मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिद्धु ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी केवल मेरे अकेले की नही है। हार की जिम्मेदारी सबकी है। केबिनेट बैठक में शामिल नही होने पर सिद्धु ने कहा कि सरकार के वे अकेले ऐसे मंत्री है, जिनको सरकार में तवज्जो नही दी जाती।

नवजोत सिंह सिद्धु ने कहा कि मुझे सिर्फ दो सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी जंहा दोनो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। भठिंड़ा सीट पर हार के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जबकि ये आरोप गलसत है। कई मंत्री मेरा इस्तीफा चाहते है मुख्यमंत्री भी मुझे हार के लिए दोषी मान रहे है जबकि जिम्मेदारी सबकी है।

नवजोत सिंह सिद्धु ने कहा कि मेरे विभाग को लेकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है किसी के पास चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में देखने की क्षमता होनी चाहिए, मेरा फायदा नहीं उठाना चाहिए, मैं एक कलाकार रहा हूं, मैं पंजाब की जनता के प्रति जवाबदेह हूं,

लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 8 सीटें मिलीं. बीजेपी-अकाली दल को 4 और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली. इस पर पंजाब कांग्रेस में बवाल हो गया. शहरी इलाकों कांग्रेस को हुए नुकसान के लिए कैप्टन ने सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं राज्य के कई मंत्रियों ने यहां तक कह दिया कि अगर सिद्धू, सीएम कैप्टन के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें.

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक