States

सरपंच के फार्म हाउस से 40 लाख की अवैध शराब बरामद

savan meena

उदयपुर राजस्थान में उदयपूर शहर के समीप दरोली गांव में आबकारी विभाग ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 40 लाख रूपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की है।

आबकारी विभाग के उपअधीक्षक राजेन्द्रसिंह जैन ने बताया कि विभाग की दो टीमों ने कल देर रात्रि दरोली सरपंच प्रकाश ड़ांगी के फार्म हाउस पर छापा मारकर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के पांच सौ से अधिक कार्टन बरामद किये। सूत्रों के अनुसार बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रूपये है।

संभावना जताई जा रही है कि सरपंच यहां पर शराबकी अवैध रिफिलिंग कर आगे बेचा करता था। आबकारी डीएसपी राजेंद्र सिंह जैन ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी।

एईओ अजय जैन को सोमवार को मुखबिर से सरपंच के फार्म हाउस पर तीन ट्रक भरकर हरियाणा निर्मित शराब का जखीरा पहुंचने की सूचना मिली। इस पर पीओ नाथू सिंह सहित 2 टीमें प्रकाश डांगी के वेलवा स्थित फार्म हाउस पहुंची

उन्होंने बताया कि फार्म हाउस में दो कमरो को तस्करी के लिए लायी गयी शराब का गोदाम बनाया हुआ था। शराब हरियाणा से यहां लाकर एकत्रित की जाती थी और फिर यहां से गुजरात और अन्य स्थानों पर सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया फार्म हाउस का मालिक प्रकाश डांगी फरार है उसकी तलाश की जा रही।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद