राजनीति

2023 के चुनाव का शंखनाद करेगी BJP, आज अमित शाह ने किया कांग्रेस के गढ़ में शक्ति प्रदर्शन

Kunal Bhatnagar, Prabhat Chaturvedi

डेस्क न्यूज. गृहमंत्री अमित शाह का आज राजस्थान में दौरा है। गृह मंत्री जयपुर में जनप्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में भाजपा नेताओं के बीच बढ़ते कलह पर लगाम लगाने के लिए अमित शाह आ रहे हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और अन्य नेताओं के बीच मतभेद की खबरें आती रही हैं। अब बीजेपी ने 2023 के चुनाव से पहले अपनी जमीन मजबूत करनी शुरू कर दी है. अमित शाह के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. जयपुर पहुंचने पर शाह के स्वागत के लिए आवाजें गूंजेंगी, ढोल बजाएंगे तो कहीं नृत्य तो कहीं आदिवासी पारंपरिक अंदाज में अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

AMIT SHAH

2023 के चुनाव की भूमिका तैयार करने के लिए अमित शाह जयपुर आ रहे हैं तो उनके स्वागत की तैयारी पूरी हो गई है। एयरपोर्ट से जेईसीसी तक के साढ़े नौ किलोमीटर लंबे रूट को अमित शाह और बीजेपी के कटआउट से सजाया गया है, अमित शाह रैली के बाद जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

राज्य कार्यसमिति के विशेष सत्र में अमित शाह अनुशासन का पाठ पढ़ाएंगे अमित शाह

राजधानी जयपुर में आज राज्य कार्यसमिति के विशेष सत्र में अमित शाह अनुशासन का पाठ पढ़ाएंगे. माना जा रहा है कि अमित शाह के दौरे का मकसद राजस्थान में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देना है कि पार्टी सर्वेयर है नेता नहीं, जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। पंचायत निकायों के निर्वाचित पार्टी प्रतिनिधियों से लेकर विधायक, सांसद, पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

वसुंधरा राजे के दौरे से सियासी हलचल

माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मेवाड़ से मारवाड़ के देव दर्शन और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के निधन पर शोक जताने के पीछे असली मकसद अपनी जमीन और ताकत को मजबूत करना है. साथ ही पार्टी नेतृत्व को यह संदेश भी देना है कि वे जनता और कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं. हालांकि वसुंधरा राजे ने बयान जारी कर साफ कर दिया था कि यह यात्रा राजनीतिक नहीं है, बल्कि असली तस्वीर भीड़ और यात्रा के कार्यक्रमों के आयोजन के तरीके में साफ दिखाई दे रही थी।

बीजेपी ने पोस्टर जारी कर किया कांग्रेस पर वार

शाह के दौरे से एक दिन पहले बीजेपी ने पोस्टर जारी किया। पोस्टर में राजस्थान कांग्रेस के "काले तीन साल" नाम से पोस्टर जारी किया। इसमें राजस्थान सरकार को प्रदेश में बढते अपराध, दुष्कर्म, बेरोजगारी, ठप्प विकास, जैसे मुद्दे उठा कर राजस्थान की सरकार को घेरने का काम किया।

गहलोत को दी नसीहत तेल के करो दाम कम , जनता देख रही

अमित शाह ने गहलोत सरकार पर डीज़ल पेट्रोल ले दामों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में तेल के दामों में कटौती कर दी है लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार वैट कम नहीं कर रही जिससे राजस्थान की जनता बाकि देश के मुकाबले डीज़ल पेट्रोल की महंगाई से बेहद परेशान है। साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत से अनुरोध किया कि जनता की आवाज सुने और जल्द से जल्द वैट घटा कर जनता को रहत देने का काम करे। साथ ही कहा कि गहलोत गरीबों को कोई रहत सुविधा नहीं दे रही है। वसुंधरा सरकार की कई जनहित की योजनाओं को तोड़ा गया है। आज राजस्थान के हर नागरिक पर 65 हजार रुपये का क़र्ज़ है।

मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव : शाह

इससे पहले अमित शाह कार्यसमिति में राजस्थान बीजेपी के सभी नेताओं से साफ कह चुके हैं कि राजस्थान में अगला चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि मिशन 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी शुरू करनी चाहिए

राहुल गाँधी पर ली चुटकी

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी की खिंचाई करते हुए कहा कि 70 के दशक में कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था जब मोदी सरकार आयी तब भी करोडो लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर थी। बिजली ,गैस, शौचालय नहीं थे। बाकि कांग्रेस से बेहतर तो राहुल गाँधी हैं कम से कम ट्वीट तो करते हैं

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक