Weather

राजस्थान में सर्दी शुरू, कल हो सकती है बारिश: चार शहरों को छोड़कर हर जगह 20 डिग्री नीचे क्यों आया न्यूनतम तापमानॽ जानिए

Prabhat Chaturvedi

राजस्थान में सर्दी शुरू हो गई है। लगातार दूसरे दिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान के 4 शहरों को छोड़कर बाकी सभी शहरों में पारा 20 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे चला गया है | सबसे ठंडी सर्दी सीकर जिले में रही, जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा राजधानी जयपुर में भी लोगों को बीती रात ठंड का अहसास हुआ | ग्रामीण इलाकों में पारा 20 डिग्री से भी नीचे चला गया | वहीं, कल से अगले दो दिनों तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।

जयपुर मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन

जयपुर मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 16 और 17 अक्टूबर को राज्य के मौसम में बदलाव होगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण धौलपुर, भरतपुर, कोटा जिले, मध्य प्रदेश की सीमा से लगे बारां, बूंदी और झालावाड़ में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है | इसके साथ ही इन जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 16 और 17 अक्टूबर को येलो अलर्ट भी जारी किया है |

26 जिलों में पारा 20 डिग्री से नीचे आया

बीती रात सीकर, चुरू, अलवर और नागौर में सबसे ज्यादा सर्दी रही। सीकर में जहां पारा 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं चुरू, अलवर और नागौर में यह 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | जयपुर के बीकानेर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच गया. राज्य के 33 में से 26 जिलों में बीती रात न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया गया |

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार