US: माली पहुंचे अमेरिका के सेंसेटिव मेल, अफसर लिखते रहे MIL की जगह ML  image credit - social media
अन्तरराष्ट्रीय

US: माली पहुंचे अमेरिका के सेंसेटिव मेल, अफसर लिखते रहे MIL की जगह ML

Pradip Kumar

अमेरिका की सेना से जुड़े सेंसेटिव ईमेल एक गलती के चलते माली को भेज दिए गए हैं। यह सब समस्या टाइपिंग एरर की एक छोटी सी गलती के कारण हुई है। माली देश रूस का सहयोगी देश भी है जो पश्चिमी अफ्रीका में है।

लीक हुए मेल में अमेरिका की सेना से जुड़े हुए राजनयिक दस्तावेज, टैक्स रिटर्न, टॉप ऑफिसर्स की यात्रा और पासवर्ड से जुड़ी डिटेल थी।

किस टाइपिंग मिस्टेक की वजह से मेल पहुंच गए माली?

दरअसल अमेरिकी की सेना ".MIL" डोमेन का उपयोग करती है। अमेरिकी अफसर के द्वारा मेल लिखते समय " I " लेटर मिस कर दिया गया जिससे सभी मेल माली के डोमेन ".ML" पर पहुंच गई।

मेल भेजने में किन अफसरों ने की गड़बड़ी?

ये सभी मेल अमेरिकी सेना के स्टाफ की तरफ से गलत एड्रेस पर भेजे जा रहे थे। अमेरिकी सेना के साथ-साथ ट्रैवल एजेंट और अमेरिकी खुफिया एजेंसी के लोग भी इसी गलती को दोहरा रहे थे। इन सभी ईमेल में अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ की इंडोनेशिया यात्रा का कार्यक्रम भी शामिल था।

कैसे पकड़ी गई यह मेल गड़बड़ी?

इस गड़बड़ी को सबसे पहले माली सरकार के ईमेल को हैंडल करने वाली कंपनी डच इंटरनेट एंटरप्रेन्योर जोहान्स जुर्बियर ने पकड़ा। डच इंटरनेट एंटरप्रेन्योर जोहान्स जुर्बियर ने बताया कि यह सब पिछले 10 सालों से हो रहा है। जनवरी से अब तक एक लाख से ज्यादा गलत ईमेल पकड़े जा चुके हैं।

अमेरिका ने अब क्या उठाया कदम?

पेंटागन ने कहा कि उसने इस गड़बड़ी को हल करने के लिए कदम उठाए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा विभाग को इस गड़बड़ी की जानकारी है। सभी लोगों को इस मेल गड़बड़ी की जानकारी दे दी गयी है।

कुछ दिनों पहले भी डिस्कार्ड पर डॉक्यूमेंट्स हुए थे लीक

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सीक्रेट दस्तावेज डिस्कार्ड वेबसाइट पर लीक होने से खलबली मच गई थी। ये सभी डॉक्यूमेंट्स रूस-यूक्रेन युद्ध पर आधारित थे। इन दस्तावेजों में मानचित्र, फोटो और चार्ट्स भी शामिल थे।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारियों ने ही बताया था कि ये डाक्यूमेंट्स असली थे। जिसके बाद अमेरिकी के 21 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट