Food Crisis In Britain: पिछले कुछ सालों से महंगाई, भुखमरी जैसे शब्द कुछ देशों की टैग लाइन बन चुके है। जहाँ भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है वहीं भारत को 200 सालों तक गुलामी की जंजीरों में बांधे रखने वाले ब्रिटेन कंगाली की राह पर है।
आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान आज पूरी दुनिया में कटोरा लेकर भीख मांग रहा है और श्रीलंका को तो चीन ने पहले ही कर्ज में डूबो रखा है।
2022 के आंकड़े बता रहें हैं कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक महंगाई अर्जेंटीना में है। दूसरा नंबर तुर्की का है जहां हाल ही में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी।
तुर्की में महंगाई दर 57.68 फीसदी पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में तीसरा देश है रूस, जहां महंगाई दर 11.8 फीसदी पर है। चौथे नबंर इटली और पांचवें नंबर पर ब्रिटेन है।
आज ब्रिटेन में महंगाई से हालात इतने बदतर हो गए हैं कि अब आम लोगों के साथ ही टीचर्स, स्वास्थ्यकर्मी और पेंशनधािरयों को भी फूड बैंक पर निर्भर होना पड़ रहा है। दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में लोगों ने सबसे ज्यादा फूड बैंक से मदद मांगी है।
ब्रिटिश रिटेल कंसोर्टियम की लेटेस्ट इंफलेशन रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर माह में सालाना फूड इंफलेशन 10.06 फीसदी तक बढ़ी। फ्रेश फूड यानी तुरंत इस्तेमाल होने वाले खाने की महंगाई में केवल सितंबर के महीने में 12.1% बढ़ोतरी हुई। जबकि इन उत्पदों की सालाना महंगाई दर 13.3% तक रही थी।
फूड फाउंडेशन की रिसर्च के मुताबिक, सितंबर माह तक 40 लाख बच्चे बगैर प्रॉपर खाने के रहने को मजबूर थे।
यूके के डेली न्यूजपेपर को दिए एक इंटरव्यू में लिजा क्लार्क नाम की महिला बताती है कि खाने के दाम बढ़ जाने के कारण वो खुद भूखी रह रही हैं। वो बच्चों के स्कूल से घर आने का इंतजार करती हैं, ताकि बच्चों का छोड़ा हुआ खाना खाकर अपनी भूख मिटा सकें।
जिम्बाब्वे में 340 फीसदी
लेबनॉन में 208 फीसदी
वेनेजुएला में 109 फीसदी
तुर्की में 109 फीसदी
अर्जेंटीना में 87 फीसदी
श्रीलंका में 86 फीसदी
ईरान में 80 फीसदी
रवंडा में 41 फीसदी
घाना में 38 फीसदी
मॉल्डोवा में 34 फीसदी