भारत की जमीन से महज 1200 किमी दूर बसा 5 लाख आबादी वाला छोटा सा देश मालदीव, जो अपने खूबसूरत आइलैंड्स के लिए जाना जाता है। इन दिनों वहां राजनीतिक वजहों से चर्चा में है।
मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मोइज्जू की जीत हुई है। जो चीन के समर्थक माने जाते हैं और उन्होंने अपने पहले ही बयान में इसे साबित कर दिया। मुइज्जू ने मालदीव के लोगों से कहा कि वो अपने चुनावी वादे पर डटे हुए हैं और भारतीय सेना को मालदीव के द्वीपसमूहों से हटाएंगे।
भारत और मालदीव की दोस्ती काफी पुरानी है। 1988 में राजीव गांधी जी ने सेना भेजकर मौमून अब्दुल गयूम की सरकार को बचाया था। 2004 में जब सुनामी आई तो भारत का ही पहला प्लेन मदद लेकर वहां पहुंचा था।