Israel-Iran: ईरान समर्थित सैन्य ठिकाने पर पांच बम धमाके, दोनों देशों में बढ़ा तनाव! 
अन्तरराष्ट्रीय

Israel-Iran: ईरान समर्थित सैन्य ठिकाने पर पांच बम धमाके, दोनों देशों में बढ़ा तनाव!

Madhuri Sonkar

ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। शनिवार की तड़के सुबह ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर पांच धमाके हुए। इस धमाके में तीन लोग घायल हो गए है। हालांकि अभी तक धमाकों तक धमाके की वजह पता नहीं चल पायी है।

इजरायल ने किया पलटवार

बगदाद के दक्षिण में बेबीलोन गवर्नरेट में सुरक्षा समिति के सदस्य मुहन्नाद अल-अनाजी के अनुसार, विस्फोट विशेष रूप से पॉपुलर मोबिलाइजेशन यूनिट्स (पीएमयू) से संबंधित एक जगह पर हुए।

बेबीलोन गवर्नरेट के उत्तर में राजमार्ग पर अल-मशरौ जिले के कलसू सैन्य अड्डे पर हुए धमाकों की जांच चल रही है। ईरान ने इसको लेकर इजरायल को दोषी बताया है। हालांकि इजरायल के अधिकारियों ने इन आरोप को नाकार दिया है।

बता दें कि इजरायल ने ईरान के दूतावास पर हमला कर दिया था। इस हमले में ईरान के दूतावास समेत सात लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था।

ईरान ने इस हमले का आरोप इजरायल पर लगाया था। ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे।

इसके बाद बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। हालांकि ये मिसाइलें और ड्रोंन इजरायल की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाई थीं। हाल ही में इजरायल ने पलटवार किया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार