PAKISTAN: तोशाखाना केस में मिली इमरान खान को 3 साल जेल, 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव Image Credit - Screengrab/Al Jazeera
अन्तरराष्ट्रीय

PAKISTAN: तोशाखाना केस में मिली इमरान खान को 3 साल जेल, 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

Pradip Kumar

PAKISTAN: इमरान खान ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न देशों से उन्हें मिले गिफ्टों को बेच दिया था।

इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने इमरान खान को 3 साल की सजा सुनाई है। जिसके चलते इमरान खान अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

इमरान खान पर एक लाख पाकिस्तानी रुपए का कोर्ट द्वारा जुर्माना भी लगाया है। इमरान की पार्टी PTI ने बताया कि इमरान खान को लाहौर की कोट लखपत जेल में ले जाया जायेगा।

कोर्ट ने फैसले के वक्त कहा कि PTI चेयरमैन ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी थी। इमरान खान इस भ्रष्टाचार में पुरी तरह लिप्त थे।

गिरफ्तारी पर इमरान ने कहा- मैं देश के लिए संघर्ष करता रहुँगा

इमरान खान ने गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें इमरान खान ने बताया है कि उन्हें गिरफ्तारी की पहले से जानकारी थी। इसलिए उन्होंने वीडियो को पहले से ही रिकॉर्ड कर लिया था।

इमरान खान ने कहा है कि वो हमेशा देश को बचाने के लिए संघर्ष करते रहेगें।

इमरान खान ने समर्थकों से कहा- मैं आपका साथ चाहता हूं कृप्या आप चुप नहीं बैठें। जो संघर्ष मैं इस समय कर रहा हूं वो मेरे लिए नहीं है। ये संघर्ष देश के लिए है।

लाहौर हाईकोर्ट पहुंची इमरान की PTI पार्टी

PTI ने लाहौर हाई कोर्ट में इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में PTI ने कहा कि इमरान को पुलिस ने अवैध तरीके से हिरासत में लिया है। उनका अपहरण किया गया है।

इमरान खान ने फैसला आने से पहले हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन दोनों ही अदालतों ने इसमें दखल देने से मना कर दिया था।

पत्नी बुशरा पर भी लगे हैं आरोप

तोशाखाना केस को दो तरह से चलाया जा रहा है। जिसमें इमरान खान की सुनवाई अदालत में हो रही है और उनकी पत्नी बुशरा को एंटी करप्शन एजेंसी पूछताछ के लिए बुला रही है, क्योंकि बुशरा ने ही तोहफे बेचे थे।

जानें क्या है तोशाखाना केस ?

चुनाव आयोग के सामने पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक ने तोशाखाना गिफ्ट मामला उठाया था। पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक ने कहा था कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न देशों से उन्हें मिले गिफ्टों को बेच दिया था।

इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था और बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। इसके बाद जाँच में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से भी ज्यादा थी।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट