अन्तरराष्ट्रीय

PM Modi US Visit: ‘आप जहर उगलना बंद करें, हमें पूरी आजादी है’; हिंदू विरोधी इल्हान उमर को भारत के मुस्लिम नेता ने धोया

Om Prakash Napit

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान हिंदू विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर (Ilhan Omar) घृणा का प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस की महिला सदस्य ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में शामिल नहीं होंगी। पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

इल्हान द्वारा पीएम मोदी के कार्यकाल में मुस्लिमों के उत्पीड़न से संबंधित की जारी प्रोपेगेंडा का अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अतीफ राशिद ने जवाब दिया है और कहा कि इल्हान भारत के खिलाफ जहर उगलना बंद करें।

भारत में बोलने, लिखने की पूरी आजादी: अतीफ राशिद

इल्हान के आरोपों पर जवाब देते हुए अतीफ राशिद ने लिखा, “मैं भारत के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से हूं और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रहता हूं।

यहां के हर संसाधन में मेरी बराबर की हिस्सेदारी है। मुझे भारत में बोलने और लिखने की पूरी आजादी है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आप अपने नफरत के एजेंडे के तहत मेरे भारत की गलत तस्वीर दिखा रही हैं।”

इल्हान ने कहा, मैं मोदी के भाषण में शामिल नहीं होऊंगी

दरअसल, इल्हान उमर ने बुधवार (21 जून 2023) को लिखा था, “प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है, हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी समूहों को गले लगाया है, और पत्रकारों/मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है। मैं मोदी के भाषण में शामिल नहीं होऊंगी।”

इल्हान यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने आगे कहा, “मैं मोदी के दमन और हिंसा के रिकॉर्ड पर चर्चा करने के लिए मानवाधिकार समूहों के साथ एक ब्रीफिंग करूँगी।” अपने भारत विरोधी इस रुख के लिए इल्हान उमर नेटिजंस के भी निशाने पर हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी नफरत सोशल मीडिया पर जगजाहिर है।

पाकिस्तान परस्त है इल्हान उमर

बताते चलें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर अफ्रीकी मूल की हैं और इस्लामिक मुल्क पाकिस्तान पस्त हैं। पिछले साल उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) का दौरा किया था। उस दौरान आतंकियों को पालने-पोशने और शरण देने वाला पाकिस्तान ने उनका जोरदार स्वागत किया था।

हालांकि, भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली अमेरिकी सांसद के इस दौरे का ना केवल भारत, बल्कि अमेरिका ने भी विरोध किया था। भारत ने उनकी इस यात्रा को निंदनीय बताया, जबकि अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने उनके पीओके दौरे को व्यक्तिगत गतिविधि बताकर खुद को उनसे अलग कर लिया था।

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस

रोजाना काजल का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Tungnath जाने का बना रहे प्लान, तो जान ले ये बातें