इस देश की Police के पास flying bike जो भागते अपराधी को आसमान से ही दबोच लेती है, जानिए किस देश के पास  
अन्तरराष्ट्रीय

इस देश की Police के पास flying bike जो भागते अपराधी को आसमान से ही दबोच लेती है, जानिए किस देश के पास

News: Dubai Police Bike खाड़ी देश दुबई का नाम खास चीजों के लिए लिया जाता है।

Rajesh Singhal

News: Dubai Police Bike खाड़ी देश दुबई का नाम खास चीजों के लिए लिया जाता है। दुबई पुलिस भी अपने अतरंगी अंदाज के लिए पहचानी जाती है।

तेज रफ्तार कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में उड़ने वाली एक सुपर बाइक को शामिल कर लिया है। जी हां, यह उड़न फटफटी जिसका नाम ‘होवर बाइक’ है Dubai Police की शान बढ़ाएगी।

Dubai Police की होवर Bike जमीन से 16 फीट की ऊंचाई पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरती है।

इस सुपरबाइक को बेड़े में शामिल करने के बाद दुबई पुलिस दुनिया की पहली ऐसी पुलिस बन गई है जिसके पास हवा से बातें करने वाली बाइक है।

25 मिनट तक हवा में उड़गी जादुई Bike

Dubai Police Bike के मामले में दुनिया में सबसे आगे है। दुबई पुलिस की होवर बाइक 16 फीट की मैक्सिमम ऊंचाई पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दरोगा साहब को हवा से बातें करवा सकती है।

साथ ही Dubai Police की ये जादुई Bike 130 किग्रा वजन लेकर उड़ने में सक्षम है। बैट्री से चलने वाली इस होवर बाइक को चार्ज करने के बाद 25 मिनट तक उड़ाया जा सकता है। इसे कार की पार्किंग में भी उतारा जा सकता है और यहीं से दुबारा उड़ान भरी जा सकती है।

लेना होगा License

Dubai Police की ये Bike ड्रोन का ही एक बड़ा आकार है। बिच्छू की तरह दिखने वाली इस बाइक को रूसी कंपनी होवर सर्फ ने स्पेशली डिजाइन किया है।

होवर कंपनी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित ड्रोन उड़ाने के नियमों के तहत इसे उड़ाने की अनुमति है, लेकिन इसका प्रयोग करने के लिए आपको अपने देश में खास तरह का लाइसेंस लेना होगा।

इसे कोई भी खरीद सकता है

इस उड़न बाइक को कोई भी खरीद सकता है। कंपनी ने अभी इसकी लगभग कीमत 1.5 लाख डॉलर (1.05 करोड़ रुपये) बताई है।

2019 में होवर बाइक का एस-3 मॉडल बाजार में आ चुका है। दुबई पुलिस के पास और भी कई मंहगी कारें और बाइक्स हैं।

Bike कैसे करेगी हवा से बातें?

दुबई पुलिस की hoverbike देखने में किसी छोटे हेलीकॉप्टर की तरह है। होवर बाइक के चारों कोनों पर स्पेशल पंखे लगे हैं।

जो इसे जमीन से 16 फीट ऊपर तक ले जाकर उड़ाते हैं। इसी तरह ही ये hoverbike जमीन पर लैंड भी करती है। यानी भागते अपराधी को आसमान से ही दबोच लेती है ये सुपर बाइक।

दुबई पुलिस के पास हैं गाड़ियों का लवाज़मा

Dubai Police के पास कई मंहगी गाड़ियां जैसै बुगाती वेरॉन, अस्टिन मार्टिन वन-77, लैंर्बोगिनी अवेंटाडोर, फेरारी एफएफ, एमसीलेरन एमपी 4/12 सी, बेंटले कांटिनेंटल जीटी, निसान जीटीआर, मर्सिडीज-बेंज एसएल-63 एएमजी, लेक्सस आरसी-एफ, ऑडी आर- 8, बीएमडब्ल्यू आइ- 8, शेवरले कैमरो एसएस इत्यादि आधुनिक कारें हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार