फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से स्पेशल सेल की पूछताछ में नई बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह और गोल्डी बरार चाहते थे कि सिंगर उसके लिए गाना गाए। इसी को लेकर कई बार इस गैंग ने मूसेवाला को धमकियां भी दी थी। इसी कारण से तंग आकर मूसेवाला दविंदर बंबीहा गैंग के संपर्क में आए और यही बात बिश्नोई गैंग को नागवार लगी।
पुलिस की जांच में डाउट लॉरेंस के भाई अनमोल पर भी है। अभी वह ऑस्ट्रिया में है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मूसेवाला मर्डर के लिए जो हथियार इस्तेमाल किए गए, वो नॉर्थ-ईस्ट राज्यों से होते हुए यूपी के रास्ते शूटर्स तक पहुंचे थे। लॉरेंस बिश्नोई की बात करें तो वो कभी भी किसी भी हत्या में सीधे तौर पर शामिल नहीं रहा। वो अपने नेटवर्क के जरिए ही फिरौती, हत्या की साजिश करता है। लॉरेंस इतना शातिर है कि हमेशा ही एक गैंग का काम दूसरे से और दूसरे के किसी अन्य संपर्क से कराता रहता है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस गैंग का दायरा कई देशों तक फैला हुआ है। फिरौती के लिए अपहरण, हत्या, जबरन उगाही जैसे काम से आए पैसे ही इस गैंग की कमाई का मुख्य जरिया है। जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है कि इस गैंग का हवाला का पैसा ब्रिटेन और दुबई में भी लगा हुआ है। बताया जाता है कि तिहाड़ जेल से ही लॉरेंस बिश्नोई अपना गैंग चलाता है। सूत्रों के मुताबिक उसके गैंग में करीब 700 शूटर्स है, जो उसके एक इशारे पर काम करते हैं
लॉरेंस बिश्नोई की उम्र 31 साल है और उस पर 65 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक बार तो लॉरेंस पुलिस कस्टडी से भाग भी चुका है। इस बार भी जांच एजेंसियों को इनपुट मिला है कि वह भागने के लिए बड़ा षड़यंत्र रच रहा है। इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए भारी बंदोबस्त किए गए हैं। जो इनपुट जांच एजेंसियों को मिली है, उसके मुताबिक, बिश्नोई को यदि कोर्ट जमानत देती है तो वह विदेश भाग निकल सकता है।