भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने पर साथ आया अमेरिका कहा- यह महज आकस्मिक घटना, जानबूझकर किया कोई अटैक नहीं

भारत की तरफ से गलती से फायर हुई सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तान के खानेवाल जिले में जा गिरी। इसके बाद भारत ने इंटरनल जांच की बात कहीं लेकिन पाकिस्तान इससे असंतुष्ट है। इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि यह घटना जानबूझकर नहीं बल्कि तकनीकी खामी के कारण हुई है।
जो बाइडेन और पीएम मोदी 

जो बाइडेन और पीएम मोदी 

Photo | Dainik Bhaskar

पाकिस्तान ने हाल ही आरोप लगाया कि भारत ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। हालांकि भारत की तरफ से दागी गई सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) पर भारत ने खेद जताते हुए इसके जांच के आदेश दिए है।

ये मिसाइल 9 मार्च को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जा गिरी। इसने पाकिस्तान के अन्दर 124 किलोमीटर, जिले खानेवाल में कोल्ड स्टोरेज को निशाना बनाया था। जिसमें कोई जन हानि नहीं हुई। अमेरिका ने भारत के पक्ष में आकर कहा कि यह घटना महज आकस्मिक घटना है, जानबूझकर किया गया अटैक नहीं है।

<div class="paragraphs"><p>जो बाइडेन और पीएम मोदी&nbsp;</p></div>
रूस को पूरी दुनिया ने नकारा, अब भारत देगा सहारा

कोई इनपुट नहीं है कि यह घटना जानबूझकर की गई - अमेरिका

अमेरिका के विदेश विभाग प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई इनपुट नहीं है कि यह घटना जानबूझकर की गई थी, इस बारे में भारत ने भी कहा है कि यह दुर्घटना के अलावा मात्र है।

<div class="paragraphs"><p>जो बाइडेन और पीएम मोदी&nbsp;</p></div>
12 साल की बच्ची को 78 साल के बुजुर्ग ने बनाया हवस का शिकार, पोक्सो में मामला दर्ज
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान विदेश मंत्रालय</p></div>

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय

सोर्स द एक्सप्रेस ट्रिब्युन

गंभीर विषय को आसनी से स्पष्टीकरण देकर नहीं छोड़ा जा सकता- पाक

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इस मामले पर संयुक्त जांच की जाए क्योंकि यह मिसाइल पाकिस्तान में गिरी है। साथ ही कहा कि हम जानना चाहते है कि भारत की तरफ से दागी गई मिसाइल कौनसी है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने जारी किये बयान में कहा कि इतने गंभीर विषय को आसन से स्पष्टीकरण देकर नहीं छोड़ा जा सकता है। भारत अपनी तरफ से जांच की बात कर रहा है, यह काफी नहीं है। हम संयुक्त जांच की मांग करते है जिससे प्रत्येक तथ्य की निष्पक्ष जांच हो सके।

<div class="paragraphs"><p>जो बाइडेन और पीएम मोदी&nbsp;</p></div>
आसाराम का केस जैसे ही मेरी झोली में आकर गीरा, तब लगा कि आज मेरे पास अपने आप को साबित करने का मौका है...
<div class="paragraphs"><p>चीन आया पाक के साथ उठाई जांच की मांग</p></div>

चीन आया पाक के साथ उठाई जांच की मांग

सोर्स ORF

चीन आया पाक के साथ उठाई जांच की मांग

आपकों बता दें कि चीन ने भी इस घटना में दखल देते हुए जांच की मांग की है साथ ही कहा कि भारत और पाकिस्तान को जल्द ही बातचीत कर मसले को सुलझाना चाहिए। चीन ने कहा कि भारत की तरफ से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी मिसाइल ‘आकस्मिक गोलीबारी’ की गहन जांच शुरू की जानी चाहिए।

<div class="paragraphs"><p>जो बाइडेन और पीएम मोदी&nbsp;</p></div>
Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों पर कांग्रेस -17 साल में 399 कश्मीर पंडितों और 15 हजार मुस्लिम की हत्या हुई, यूजर्स भड़के तो डिलीट किया ट्वीट
<div class="paragraphs"><h3>भारत- पाक के बीच 2005 में हुआ था बैलिस्टिक मिसाइलों को लेकर समझौता</h3></div>

भारत- पाक के बीच 2005 में हुआ था बैलिस्टिक मिसाइलों को लेकर समझौता

सोर्स बीबीसी हिंदी

भारत- पाक के बीच 2005 में हुआ था बैलिस्टिक मिसाइलों को लेकर समझौता

भारत और पाकिस्तान के बीच 2005 में बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण को लेकर समझौता हुआ था। जिसके तहत प्रत्येक देश को बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने से पहले दूसरे देश को कम से कम तीन दिन पहले सूचित करना आवश्यक है। ये समझौता सभी तरह की मिसाइलों के परीक्षण को लेकर है, चाहें वह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल हों और चाहें सतह से समुद्र पर मार करने करने वाली हो।

इस समझौते के अनुसार मिसाइल जहां से फायर होनी हो वह दोनों देशों की सीमा से 40 किलोमीटर दूर होनी चाहिए। मिसाइल गिरने का स्थान नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्टीय सीमा से 75 किमी दूर होना चाहिए।

<div class="paragraphs"><p>जो बाइडेन और पीएम मोदी&nbsp;</p></div>
Lock Upp: मां की दोस्त के साथ किया सेक्स, कंगना के इस मुजरिम का खुलासा, बोला-मैं SEX LIFE में हेल्प कर रहा था
<div class="paragraphs"><p>जो बाइडेन और पीएम मोदी&nbsp;</p></div>
PAK PM IMRAN KHAN: 'हम भारतीय मिसाइल का जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम बरता

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com