India-China border dispute – अरुणाचल प्रदेश से अपहरण हुए ‘किशोर’ का पता लगाने की कोशिश कर रही भारतीय सेना

भारतीय आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लापता हुए 17 साल के किशोर को तलाशने के लिए अपना सर्च अभियान तेज कर दिया है.
India-China border dispute – अरुणाचल प्रदेश से अपहरण हुए ‘किशोर’ का पता लगाने की कोशिश कर रही भारतीय सेना
असम के तेजपुर में मौजूद सेना के एक जन संपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
"अरुणाचल प्रदेश के 17 वर्षीय युवक मिराम तारोम को कथित तौर पर LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के पार PLA ने पकड़ लिया था. सूचना के बाद भारतीय सेना ने हॉटलाइन के जरिए PLA से तुरंत संपर्क किया. प्रोटोकॉल के अनुसार उसका पता लगाने और उसे वापस करने के लिए PLA से सहायता मांगी गई है."

भारत-चीन सीमा से सटे अरूणाचल प्रदेश के अपर सियांग ज़िले के जिदो गांव के निवासी एक किशोर का पीएलए ने अपहरण कर लिया. बीते मंगलवार को वह अपने एक दोस्त के साथ चीन की सीमा से लगे इलाके में शिकार के लिए गए था. अपहरण का आरोप अरुणाचल प्रदेश के ही बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने लगाया.

बीजेपी सांसद ने इस घटना के बारे में 19 जनवरी को एक ट्वीट भी किया था.

India-China border dispute – अरुणाचल प्रदेश से अपहरण हुए ‘किशोर’ का पता लगाने की कोशिश कर रही भारतीय सेना
“गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने किया अपहरण – राहुल गांधी

अपर सियांग के ज़िला उपायुक्त ने दी जानकारी –

बालक के अपहरण के मामले पर अपर सियांग के ज़िला उपायुक्त शाश्वत सौरभ बताते है की हमें इस घटना की जानकारी उसके दोस्ते के जरिए से लगी. ये घटना 18 जनवरी की शाम की है. भारतीय सेना लापता हुए लड़के को वापस लाने के काम में जुटी है तो वहीं जिला प्रशासन की और से भी तमाम प्रयास किए जा रहे है.

<div class="paragraphs"><p>फाइल फोटो</p></div>

फाइल फोटो

आमतौर पर यहां के लोग शिकार करने जाते हैं – जिला उपायुक्त

एक चैनल को दिए साक्षात्कार में जिला उपायुक्त कहते है , "ये लोग सीमावर्ती गांव में रहते है और आदिवासी समुदाय से है. आम तौर पर यहां के लोग शिकार करने जाते हैं. इसी दौरान यह घटना हो गई."

इससे पहले सितंबर 2020 में भी चीन की आर्मी पर अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से 5 युवकों का अपहरण किया था लेकिन भारतीय आर्मी से हस्तक्षेप के बाद चीनी आर्मी ने लगभग 7 दिन बाद सभी को रिहा कर दिया.

<div class="paragraphs"><p>चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिंग</p></div>

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिंग

पीएलए पर लगे आरोप पर चीन का पलटवार -

PLA पर लगे अपहरण के आरोप पर जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘मुझे इस स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’ चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के नियमों के अनुसार वे केवल सीमाओं को नियंत्रित करती है और अवैध प्रवेश और निकास वाली गतिविधियों पर पीएलए नकेल कसती है. चीनी विदेश मंत्रालय के बयान से पहले भारतीय सेना ने चीनी सेना से सहयोग करने और प्रोटोकॉल के अनुसार लड़के को वापस लौटाने को कहा था. डिफेंस इस्टैब्लिशमेंट के सूत्रों के अनसार गुरुवार को यह जानकारी नई दिल्ली को दी गई.

India-China border dispute – अरुणाचल प्रदेश से अपहरण हुए ‘किशोर’ का पता लगाने की कोशिश कर रही भारतीय सेना
चीन को उसी के अंदाज में मिला जवाब, गलवान में सेना ने फहराया तिरंगा,केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर राहुल से पूछा सवाल
<div class="paragraphs"><p>फाइल फोटो</p></div>

फाइल फोटो

सेना के सहयोगी है स्थानीय लोग –

जानकार बताते हैं कि चीन की सीमा से सटे कई गांवों के लोग भारतीय सेना के साथ बतौर साथी काम करते हैं. जब सेना के जवान सीमा पर गश्त के लिए निकलते हैं तो कई बार स्थानीय लोगों को साथ लेकर जाते है. चीन से सटे कई इलाकों में भारतीय और चीनी सेना का कई बार आमना-सामना हुआ है. लिहाजा पीएलए द्वारा यहां के स्थानीय युवाओं के अपहरण के पीछे कुछ मकसद भी हो सकता है.

India-China border dispute – अरुणाचल प्रदेश से अपहरण हुए ‘किशोर’ का पता लगाने की कोशिश कर रही भारतीय सेना
हनी ट्रैप के जाल से पिता ने बेटे को निकाला,ब्लैकमैलेर,दंपती,और बिचौलिए को करवाया गिरफ्तार

सीमा से सटे लोगों के परिवार है दोनों देशों में –

चीन और भारत से सटे इलाकों में टैगिन आदिवासी समुदाय के काफी लोग सीमा के उस तरफ़ चीन में बसे हैं और उनके रिश्तेदार भारत में. कुछ सालों पहले दोनों तरफ के लोगों का आना जाना लगा रहता था परंतु जब से भारत और चीन का सीमा तनाव बढ़ा है. जब से सबकुछ बंद है.

India-China border dispute – अरुणाचल प्रदेश से अपहरण हुए ‘किशोर’ का पता लगाने की कोशिश कर रही भारतीय सेना
हनी ट्रैप के जाल से पिता ने बेटे को निकाला,ब्लैकमैलेर,दंपती,और बिचौलिए को करवाया गिरफ्तार

इतनी सीमा साझा करता है भारत चीन से -

कहा जाता है की भारत चीन के साथ लद्दाख से अरूणाचल प्रदेश तक चीन के साथ 3,400 किलोमीटर लंबी वास्तविक एलएसी साझा करता है. हाल के दिनों में भारत और चीन के बीच खासकर एलएसी पर हुए विवाद के बाद सीमा पर तनाव बना हुआ है.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

India-China border dispute – अरुणाचल प्रदेश से अपहरण हुए ‘किशोर’ का पता लगाने की कोशिश कर रही भारतीय सेना
क्यों इंडिया गेट पर 50 साल से जल रही Amar Jawan Jyoti अब राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलेगी, मोदी सरकार ने बता दी वजह

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com