महामारी के इस दौर में अमीरी और गरीबी की खाई पहले की तुलना में ज्यादा गहरी हुई है. अमीर और अमीर हो रहे है गरीब और गरीब... ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन बिताने वालों की संख्या बढ़ गई है. ये दावा चैरिटी संस्था ऑक्सफ़ैम की रिपोर्ट में सामने आई है.
रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि दुनिया में गरीबी के कारण हर दिन मौतों की संख्या 21 हजार के आस-पास है. वहीं, दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की रकम मार्च 2020 से लेकर अब तक दोगुना रफ्तार से बढ़ी है.
ऑक्सफ़ैम आमतौर पर दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की जो बैठक होती है उस बैठक की शुरुवात में वैश्विक असमानता (global inequality) पर एक रिपोर्ट जारी करता है.
हालांकि लगातार दूसरे साल इस सप्ताह शुरू होने वाली ये बैठक ऑनलाइन होनी है.
ऑक्सफ़ैम के मुख्य कार्यकारी डैनी श्रीस्कंदराजाह कहते है कि चैरिटी संस्था आर्थिक,व्यावसायिक और राजनीतिक अभिजात वर्ग (Aristocrat class) का ध्यान इन सबकी और जाए इसलिए दावोस के आयोजन के समय इस रिपोर्ट को जारी करती है. उन्होंने कहा, ‘’इस साल जो हो रहा है वह आसाधारण है. इस महामारी के दौर में भी हर दिन एक नया करोड़पति बनकर सामने आया है.‘’
इस बीच जहां दुनिया की 99% आबादी लॉकडाउन,कम अंतरराष्ट्रीय व्यापार, अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के कारण प्रभावित हुई है. जिस कारण इसके परिणाम स्वरूप लगभग 16 करोड़ नए लोग ग़रीबी की ओर धकेल दिए गए हैं. जो यह बताता है कि हमारी आर्थिक-प्रणाली में बड़े स्तर पर कमी है‘’
फ़ोर्ब्स के आंकड़ों की माने तो, दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति- एलन मस्क,जेफ़ बेजोस,बर्नार्ड अरनॉल्ट,बिल गेट्स,लैरी एलिसन,लैरी पेज,सर्गेई ब्रिन,मार्क ज़करबर्ग,स्टीव बाल्मर और वॉरेन बफ़ेट हैं.
20 जनवरी 2015 में एक वेबपोर्टल लिखे एक छपे एक लेख के अनुसार ब्रिटेन की चैरिटी संस्था ऑक्सफैम ने कहा था जितनी दौलत दुनिया में 99 प्रतिशत लोगों के पास है उतनी दौलत दुनिया में 1 प्रतिशत लोगों के पास है साथ ही ये भी कहा गया था की 2016 तक ये आंकड़ा भी पार कर जाएगा और उन 1 प्रतिशत लोगों के पास जो धन है उसमें बढ़ोतरी होगी.
ऑक्सफैम के कार्यकारी निदेशक विन्नी बयनिमा ने बताया की दुनिया में असमानता का स्तर बढ़ रहा है. गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. 2009 में दुनिया में 1 प्रतिशत लोगों के पास संपत्ति का 44 प्रतिशत धन था. जो 2014 में 48 प्रतिशत हुआ और 2016 में 50 प्रतिशत.
16 जनवरी 2017 में एक वेबसाइट पर छपे एक लेख में बताया गया है की कुल 8 लोगों के पास दुनिया की आधी संपत्ति है. ये दावा चैरिटी संस्था ऑक्सफैम द्वारा किया गया है.
बिल गेट्स (अमरीका) - सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक
एमैन्सियो ऑर्टेगा (स्पेन) - ज़ारा की मालिक कंपनी इंडाइटेक्स के मालिक
वॉरेन बफेट (अमरीका) - बर्कशायर हैथवे के सबसे बड़े शेयरहोल्डर
कार्लोस स्लिम (मैक्सिको) - ग्रुपो कार्सो के मालिक
जेफ़ बेज़ोस (अमरीका) - अमेज़न के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
मार्क ज़करबर्ग (अमरीका) - फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
लैरी एलिसन (अमरीका) - ओरैकल के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
माइकल ब्लूमबर्ग (अमरीका) - ब्लूमबर्ग के मालिक
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube