Shraddha Murder Case: आफताब पर हमले का प्रयास; तलवारें लेकर पहुंचे लोगों ने वैन को घेरा, पुलिस ने तानी बंदूक

श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब पर खुद को हिंदू सेना के कार्यकर्ता बता रहे कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया है। आरोपी को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से वैन में ले जाया जा रहा था तभी 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की।
Shraddha Murder Case: आफताब पर हमले का प्रयास; तलवारें लेकर पहुंचे लोगों ने वैन को घेरा, पुलिस ने तानी बंदूक
Updated on

श्रद्धा मर्डर केस में एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। हत्या के आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से वैन में ले जाया जा रहा था, तब ही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की है। इन 4-5 लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से दो लोगों के हाथों में तलवारें भी थी।

एक हमलावर ने बताया कि 15 लोग गुरुग्राम से आए थे और योजना बनाकर सुबह 11 बजे से ही FSL के बाहर बैठे हुए थे। ये लोग गाड़ी में कई सारी तलवारें और हथौड़े लेकर आए थे। हमलावर का कहना है कि हमारी बहन-बेटी के जिसने भी 35 टुकड़ों में काटा है उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए है।

Shraddha Murder Case: आफताब पर हमले का प्रयास; तलवारें लेकर पहुंचे लोगों ने वैन को घेरा, पुलिस ने तानी बंदूक
Delhi Murder: श्रद्धा की तरह मर्डर कर फ्रिज में रखी बॉडी, मां-बेटे फेंकते रहे टुकड़े

हमलावर खुद को बता रहे हिंदू सेना से

न्यूज ऐजेंसी एएनआई के अनुसार श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार लेकर कम से कम 2 लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बंदूक निकालनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने बंदूक से कोई फायर नहीं किया है। हमलावर खुद को हिंदू सेना से होने का दावा कर रहे है।

वीडियो दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर की है। जहां हत्या के आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से वैन से ले जाया जा रहा था।

Shraddha Murder Case: आफताब पर हमले का प्रयास; तलवारें लेकर पहुंचे लोगों ने वैन को घेरा, पुलिस ने तानी बंदूक
Shraddha Case: श्रद्धा की हत्या के आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कल, क्या आरोपी आफताब खोलेगा राज?

श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद

श्रद्धा हत्याकांड के 17 दिन बाद दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 28 नवंबर को श्रद्धा की हत्या के लिए इस्तेमाल हुए हथियार को बरामद कर लिया। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया- श्रद्धा की वो अंगूठी भी बरामद कर ली गई है, जिसे आफताब ने मर्डर के बाद दूसरी लड़की को गिफ्ट दिया था।

मर्डर के बाद आफताब के फ्लैट पर जो लड़की आयी थी। उस दौरान श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फ्लैट में ही फ्रिज में मौजूद थे। पुलिस ने कहा था कि ‘Bumble’ डेटिंग ऐप के जरिए आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड को घर पर बुलाया।

Shraddha Murder Case: आफताब पर हमले का प्रयास; तलवारें लेकर पहुंचे लोगों ने वैन को घेरा, पुलिस ने तानी बंदूक
कैसे मिलती हैं Bumble डेटिंग ऐप पर लडकियां? श्रद्धा से इसी ऐप पर मिला था हत्यारा आफताब
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com