हिंदुओं देवी-देवताओं का अपमान करना एक प्रचलन सा बनता जा रहा है क्योंकि अपमानित करने वाले लोग जानते है कि हिन्दू अपने सकुलरवादी होने का परिचय देगा। जिसकी आड़ में बार-बार किसी फिल्म तो कभी किसी विज्ञापन के जरिए अपमानित करने का काम किया जाता रहा है।
ऐसा ही एक हिन्दू भगवानों को अपमानित करने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और चीनी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अली एक्सप्रेस नामक कंपनियां अंडरगारमेंट पर हिन्दू देवी-देवताओं को छपाकर ऑनलाइन बिक्री कर रही है। जिससे हिंदू संगठनों में गुस्सा व्याप्त है।
चीन की अली बाबा के स्वामित्व वाली Ali Express नामक कंपनी अपनी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर पर हिन्दू देवी-देवताओं की प्रिंटेड डिजाइन अंडरगारमेंट की ऑनलाइन सेल कर रही है। साथ ही अमेरिका से संचालित होने वाली शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने भी अपनी वेबसाइट पर इसी तरह काम किया है।
इस प्रकार का अपमान हिंदुओं के देवी-देवताओं के साथ ही क्यों किया जाता है? किसी अन्य धर्म के साथ खिलवाड़ करने के बारे में ऐसा सोचा भी नहीं जाता।
आपको बता दें कि फ्रांस के शिक्षक की ओर से किसी समुदाय विशेष के ईश्वर की पेंटिग बनाने पर उस शिक्षक का गला रेत दिया गया था।
नुपूर शर्मा तो आप सभी को याद होगीं, उन्हे किस बात सजा दी जा रही है? डिबेट के दौरान हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है और उसका विरोध करते हुए तथाकथित तौर पर मजहब के बारे में सवाल उठाना गलत हो जाता है?