बजट में आयुष मंत्रालय को मिला बूस्ट, 3,050 करोड़ का बजट हुआ आवंटित

इस बजट 2022 में आयुष मंत्रालय को केंद्रीय वित्तमंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है. पिछले वित्तीय वर्ष में यह बजट की राशि 2,660 रुपए था जिसे इस बार बढ़ाकर 3,050 कर दिया गया है. इस बार बजट को 4 गुना बढ़ाया गया है.
बजट में आयुष मंत्रालय को मिला बूस्ट, 3,050 करोड़ का बजट हुआ आवंटित

केंद्रीय बजट में आयुष मंत्रालय में रिसर्च को बढ़ावा देने औऱ किफायती आयुष सेवाओं का विस्तार करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर के आयुष को बल देने और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में आयुष के विकास करने के लिए मंत्रालय को 3,050 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है. बता दें बीते वित्तीय वर्ष के लिए यह करीब 2,660 करोड़ रुपए था. पिछले 7 सालों में आयुष के बजट को करीब 4 गुना बढ़ाया गया है.

रिसर्च बढ़ाने के लिए अलग से बड़ा बजट अलॉट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष मंत्रालय में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए सबसे बड़ा बजट दिया गया है. इस बजट में आयुष के तीन प्रमुख अनुसंधान परिषदों को कुल 682 करोड़ का तोहफा दिय गया है. इसमें केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद को 358.50 करोड़, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद को 143.70 करोड़ और केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद को 175.80 करोड़ दिए गए हैं.

वैज्ञानिक शुरू करेंगे वैज्ञानिक अनुसंधान

बजट 2022 से आयुर्वेदिक चिकित्सा तरीकों के लीगलाइजेशन के लिए वैज्ञानिक रिर्सच शुरू करेंगे. जिससे नई औषधियों की रिसर्च, उसका सर्वेक्षण, उसके रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा. इसके जरिए औषधीय पादप अनुसंधान, चिकित्सा-नृजातीय वानस्पतिक सर्वेक्षण, औषधीय मानकीकरण और अनुसंधान के रिसर्च के पब्लिकेशन को नई दिशा मिलेगी।

बजट में आयुष मंत्रालय को मिला बूस्ट, 3,050 करोड़ का बजट हुआ आवंटित
बजट 2022: सरकार ने ऊर्जा परिवर्तन एवं जलवायु परिवर्तन पर उठाया ठोस कदम

आयुष मंत्रालय की केंद्रीय परियोजनाओं को बढ़ावा

बजट 2022 में आयुष मंत्रालय की सेन्ट्रल सेक्टर स्कीमों को पंख देते हुए 306 करोड़ का बजट दिया है साथ ही इसमें सबसे ज्यादा फोकस मंत्रालय की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर किया गया है. जिससे जनता को आयुर्वेद और पारम्परिक चिकित्सा का भरपूर लाभ मिले. पिछली बार इस मंत्रालय के लिए 235 करोड़ का बजट दिया गया था.

पूर्वोत्तर क्षेत्रों के विकास के लिए राशि हुई दोगुनी

बजट में इस बार पूर्वोत्तर क्षेत्रों के विकास के लिए और राज्य सरकार को दी जाने वाली सहायता राशि में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. पिछली बार जहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के बजट में 102.47 करोड़ रुपए दिए गए थे, वहीं इस बार राशि को बढ़ाकर 181.97 कर दिया गया है. इसी तरह राज्य सरकारों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर 610 करोड़ कर दिया गया है, जबकि पिछली बार यह धनराशि 422.40 करोड़ थी.

विश्व के पहले WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन को भी मिला बजट

विश्व के पहले WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना देश में की जा रही है. यह पारंपरिक चिकित्सा के लिए विश्व का पहला और एकमात्र ग्लोबल सेंटर होगा. इसका सीधा असर देश में पारंपरिक औषधि सेक्टर के निवेश में देखने को मिलेगा. केंद्रीय बजट में इस सेंटर के लिए भी पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है.

बजट में आयुष मंत्रालय को मिला बूस्ट, 3,050 करोड़ का बजट हुआ आवंटित
‘आख़िर क्या मज़बूरी है कि उन्हें पडरौना छोड़कर भागना पड़ा’ - अनुराग ठाकुर

800 करोड़ से अपग्रेड होंगी किफायती आयुष सेवाएं और अस्पताल

इस बार बजट में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष अस्पतालों और औषधालयों के विस्तार के लिए 800 करोड़ अलॉट किए गए हैं ताकि किफायती आयुष सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जा सकें. साथ ही, अस्पतालों को आधुनिक करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा सकेगा.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

बजट में आयुष मंत्रालय को मिला बूस्ट, 3,050 करोड़ का बजट हुआ आवंटित
बुआ-भतीजा की सरकारें, जातिवादी सरकारें यूपी का भला नहीं कर सकती – अमित शाह

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com