रोड सेफ्टी के नियमों में बदलाव, बाइक पर आपके साथ है बच्चे तो इस पर दे ध्यान, वरना लगेगा Fine

अगर आप भी बाइक या स्कूटी चलाते हैं, तो आपके लिए ये नियम जानना जरुरी है. क्योंकी जल्द ही केंद्र सरकार बाइक चलाने के नियमों में कुछ बदलाव करने जा रही है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए ड्राफ्ट जारी कर दिया है.
9 माह से 4 साल तक बच्चों के लिए केंद्र सरकार के नए नियम

9 माह से 4 साल तक बच्चों के लिए केंद्र सरकार के नए नियम

सोर्स गूगल

अगर आप भी बाइक या स्कूटी चलाते हैं, तो आपके लिए ये नियम जानना जरुरी है. क्योंकी जल्द ही केंद्र सरकार बाइक चलाने के नियमों में कुछ बदलाव करने जा रही है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए ड्राफ्ट जारी कर दिया है.

बाइक या स्कूटी को छोटे सफर के लिए सबसे उपयोगी समझा जाता है इसलिए ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं. दूसरा ये कम खर्चे में चल सकती है और साथ ही इससे आप ट्रैफिक वाली सड़कों से सफर करने पर समय की बचत होती है. इसलिए भारत में ज्यादातर लोग बाइक या स्कूटी से चलना पसंद करते हैं लेकिन खास बात ये है कि टू-व्हिलर वाहनों में बड़ो के लिए तो सेफ्टी नियम लागू है लेकिन बच्चों पर ये नियम लागू नहीं होते. इसलिए अब केंद्र सरकार इन सबको ध्यान में रखते हुए नए कदम उठाने जा रही है.

<div class="paragraphs"><p>9 माह से 4 साल तक बच्चों के लिए केंद्र सरकार के नए नियम</p></div>
पेंशन नियमों में बदलाव: रिटायरमेंट के बाद कुछ भी पोस्ट करने से पहले लेनी होगी अनुमति, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन, जानिए किस पर लागू होगा ये नियम
<div class="paragraphs"><p>9 माह से 4 साल तक बच्चों के लिए केंद्र सरकार के नए नियम</p></div>
पीएम मोदी को सिंगापुर के पीएम से कुछ सीखना चाहिए – कांग्रेस

आने वाले कुछ 8 सालों में केंद्र सरकार का प्लान है की सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को जीरो कर दिया जाए. इसलिए केंद्र सरकार ने कुछ कदम उठाए है और सरकार मोटरसाइकिल से सफर करने वालों के लिए नियम में बदलाव किए हैं. ऐसे में इन नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरुरी है. हालांकि ये सरकार द्वारा बनाए गए ये नियम 1 साल बाद लागू होंगे. अभी इस ड्राफ्ट पर लोगों से सरकार ने सुझाव और आपत्ति मांगी हैं. चलिए जानते है क्या है ये नियम.

सोर्स गूगल

छोटे बच्चों को बाइक पर ले जाने के ये है नियम

केंद्र सरकार द्वारा 4 साल से छोटे बच्चों को बाइक पर ले जाने के संबध में एक अधिसूचना जारी की है. जिससे बाइक पर सफर के दौरान बच्चे सुरक्षित रहें. इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 15 फरवरी, 2022 की अधिसूचना के जरिए से सीएमवीआर, 1989 के नियम 138 में संशोधन किया है.

ये है नया नियम…

नया नियम मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के तहत बताया गया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार, नियमों के अनुसार, चार साल से कम उम्र के बच्चों को बाइक पर कहीं ले जाने के संबध में सुरक्षा उपायों का प्रावधान कर सकती है. वहीं सुरक्षा बेल्ट और सुरक्षा हेलमेट के उपयोग को निर्धारित करती है साथ ही बाइक स्पीड 40 किमी प्रति घंटे तक निर्धारित रखने का भी प्रावधान करता है.

केंद्रीय मोटर यान (दूसरा संशोधन) नियम 2022 में बनने के 1 साल बाद 9 महिने से 4 साल के बच्चों को पीछे बिठाकर ले जाने के कुछ नियमों की पालना करनी होगी.

<div class="paragraphs"><p>9 माह से 4 साल तक बच्चों के लिए केंद्र सरकार के नए नियम</p></div>
सिध्दू के तेवर नरम, चुनावी माहौल गर्म, आतंरिक कलह को छोड़ चुनाव से दो दिन पहले हम साथ-साथ है कि तरह दिखे सिध्दू और चन्नी

सोर्स गूगल

सेफ्टी हार्नेस

4 साल से छोटी उम्र के बच्चों को मोटरसाइकिल के चालक से जोड़ने के लिए सेफ्टी हार्नेस का उपयोग किया जाएगा. सेफ्टी हार्नेस बच्चों द्वारा पहना जाने वाला एक वेस्ट (बनियान) है, जिसमें वेस्ट से जुड़ी पट्टियों की एक जोड़ी और चालक द्वारा पहने जाने वाले शोल्डर लूप्स होंगे. इससे बच्चे का उपरी हिस्सा चालक से सुरक्षित रुप से जुड़ा होगा. सेफ्टी हार्नेस हल्का वहन, एडजेस्टेबल, वाटरप्रूफ और टिकाऊ होना चाहिए. साथ ही यह भारी नायलॉन या पर्याप्त कुशनिंग युक्त हाई डेंसिटी फोम वाली मल्टीफिलामेंट सामान से बना होना चाहिए. इसके अलावा यह 30 किलो तक वजन को झेलने वाला होना चाहिए.

<div class="paragraphs"><p>9 माह से 4 साल तक बच्चों के लिए केंद्र सरकार के नए नियम</p></div>
PM मोदी का चन्नी पर पलटवार: 'संत रविदास बनारस के थे...और गुरु गोविंद सिंह पटना के... क्या उन्हें भी निकालोगे' देखें VIDEO

क्रैश हेलमेट

9 महिने से 4 साल तक के पीछे बैठने वाले बच्चों को क्रैश हेलमेट पहनना जरुरी होगा और यह चालक सुनिश्चित करेगा. हेलमेट बच्चे के सिर में फिट बैठने वाला होना चाहिए.

मोटर साइकिल की स्पीड लिमिट

चार साल तक के बच्चे को पीछे बिठाने वाले मोटरसाइकिल की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए. तेज स्पीड होने पर यह दंडनीय माना जाएगा.

<div class="paragraphs"><p>9 माह से 4 साल तक बच्चों के लिए केंद्र सरकार के नए नियम</p></div>
सफेद झूठ: एक तरफा प्यार में लड़की की हत्या, सोशल मीडिया पर किसी ने लव जिहाद तो किसी ने धर्म परिवर्तन से जोड़ा

जनवरी 2023 से लागू होंगे नियम

जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन मंत्रालय व राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने नोटिफिकेशन पर नवंबर के अंत तक सुझाव और आपत्ति मांगी हैं. जो भी आपत्तियां आएगी उनका सॉल्व किया जाएगा. इसके बाद गजट जारी कर संशोधन किया जाएगा. नोटिफिकेशन में ये साफ तौर पर कहा गया है कि संशोधन के एक साल बाद नए नियम लागू होंगे. यानि दिसंबर तक आपत्तियों का निपटारा होने के बाद इसमें संशोधन कर दिया जाएगा और एक साल बाद 2022 के अंत तक या जनवरी 2023 में यह नियम लागू हो जाएगा.

सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लक्ष्य को हासिल करने में सरकार ‘जन-भागीदारी’ और ‘जन-सहभाग’ जैसे जन आंदोलन के माध्यम से ही कामयाब हो सकती है. इस ‘जन-सहभाग’ को सफल बनाने के लिए सरकारों को केन्द्रीय, राज्य और नगर निकायों के स्तर पर एक सकारात्मक सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>9 माह से 4 साल तक बच्चों के लिए केंद्र सरकार के नए नियम</p></div>
NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण के मुंबई निवास पर IT रेड: अज्ञात बाबा को गोपनीय सूचना देने का आरोप‚ बाेलीं-बाबा कहीं भी प्रकट हो सकते हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com