Jaipur Today - 27 जनवरी, आपके काम की हर जानकारी:राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, देखें श्रीराम की लाइव पेंटिंग देखें बिड़ला मंदिर में

Report Jaipur : यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। इसमें हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
Jaipur Today - 25 जनवरी, हर जानकारी आपके काम की: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों व PM मोदी जयपुर में, शहर के कई रास्तों पर रहेगा Traffic Divert
Jaipur Today - 25 जनवरी, हर जानकारी आपके काम की: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों व PM मोदी जयपुर में, शहर के कई रास्तों पर रहेगा Traffic Divert

ट्रेनों का चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

रेलवे की ओर से 27 जनवरी से 2 फरवरी तक चौथ माता मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-भगत की कोठी, बीकानेर-बिलासपुर और दुर्ग-अजमेर-दुर्ग ट्रेन का चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2024

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 10वें संस्करण का आगाज 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होने जा रहा है। रिफ 2024 की थीम 'यूथ और फिल्म हेरिटेज' रखी गई है। रिफ में 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। जिसमें ​फीचर फिल्म, लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियो एलबम की भी स्क्रीनिंग शामिल है। फेस्टिवल में कुल 13 भाषाओं की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गयी है।   

पांच दिवसीय कार्यक्रम में 66 फिल्मों के प्रदर्शन के बाद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे ।   राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में समाज सेविका व भारतीय पारंपरिक हस्तकला कारीगर रूमा देवी, एक्टर टीनू आनंद, भारतीय अभिनेत्री इति आचार्य, हिंदुस्तानी गायक और प्रसिद्ध रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' के प्रतियोगी मोती खान,उस्ताद अनवर खां मांगणियार, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, टीवी एक्टर नंदिश सिंह संधू सहित अन्य सितारें रिफ में अपने अनुभव साझा करेंगे। जयपुर के 'द जेम सिनेमा' में फ्री में देख सकेंगे 4K क्लासिक शो।

जनमानस के राम बिड़ला मंदिर में

JLN मार्ग स्थित बिड़ला मंदिर श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जनमानस के राम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मैत्रेय संस्थान, यज्ञ फाउंडेशन और आर्ट फिएस्टा के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम के सभी स्वरूपों की नेशनल ओर इंटरनेशनल आर्टिस्ट द्वारा लाइव पेंटिंग्स बनाए जा रहे है।

जिसमें भारत के जाने माने पेंटिंग आर्टिस्ट जयपुर में एकत्र हुए है। लाइव पेंटिंग दो दिन 26 और 27 जनवरी को बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा। 28 जनवरी को इन पेंटिंग्स को जेकेके में डिस्प्ले किया जाएगा।

जवाहर कला केन्द्र में शिल्पग्राम

जयपुर कला महोत्सव’ का पांच दिवसीय सातवां एडिशन बुधवार से (24 से 28 जनवरी) जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किया जा रहा है। मेले में इस बार भी देश के कई नामी चित्रकार,मूर्तिकार और इंस्टॉलेशन कलाकार पांच दिन तक अपने हुनर का जीवंत प्रदर्शन कर रहे है।

इस बार का मेला देश की महिला शक्ति को समर्पित है। यहां प्रदर्शित होने वाली कलाकृतियों में 80 प्रतिशत कलाकृतियां महिला कलाकारों की है। मेला राजस्थान यूनिवर्सिटी फाइन आर्ट डिपार्टमेंट एवं प्रतिभा एजुकेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

Panting एग्जीबिशन

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी को प्रकट करते हुए शुभ विचार संस्था व राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से श्रीराम के जीवन चरित्र पर बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। ललित कला अकादमी में चल ही प्रदर्शनी में 30 से ज्यादा सीनियर और युवा चित्रकारों ने राम के विभिन्न रूप, जीवन यात्रा और भाव को प्रदर्शित किया है।  

चित्रों में राम के करुणा भाव को गिलहरी के साथ दिखाया गया। अयोध्या में राजतिलक दृश्य, उनका वनवास, अयोध्या में टेंट में विराजे रामलला और राममंदिर में राम का अभिनंदन करते प्रधानमंत्री जैसे चित्र उकेरे गए।   एग्जीबिशन 28 जनवरी तक चलेगी। समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रहेगा।

JKK में सिल्क और वूलन एक्सपो

जेएलएन मार्ग स्थित जवाहर कला केंद्र प्रांगण में हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी चल रही है। इस एग्जीबिशन में विंटर और वेडिंग कलेक्शन को शामिल किया गया है।

गोविंददेवजी मंदिर में बदला दर्शन का समय

जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में नए साल में 2 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक आरती और दर्शन के समय में बदलाव किया गया है।

मंगला आरती सुबह 5 से 5:15 तक होगी। वही धूप आरती सुबह पौने आठ से 9 बजे तक श्रृंगार आरती सुबह 9:30 बजे से 10:15 बजे तक, राजभोग आरती सुबह 10:45 से 11:15 बजे तक नियमित होगी।

वहीं, संध्याकालीन आरती में ग्वाल आरती शाम 5 बजे से 5:15 बजे तक, संध्या आरती शाम 5:45 बजे से 6:45 बजे तक और शयन आरती रात 8 बजे से 8:15 तक नियमित होगी ।

Jaipur Today - 25 जनवरी, हर जानकारी आपके काम की: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों व PM मोदी जयपुर में, शहर के कई रास्तों पर रहेगा Traffic Divert
Ram Mandir: अगर आप भी जा रहे हैं रामलला के दर्शन करने तो जान ले मंदिर का सही समय
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com