Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बीजेपी ने 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये है, तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के साथ ही सीएम पद का चेहरा गुप्त रखा है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौर या फिर वसुंधरा राजे में से किसी एक को मुख्यमंत्री पद के लिए उतारा जाएगा। वहीं इस बार बीजेपी वापस से अपनी पुरानी गलती को दोहराने से बचेगी।
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। राजपूतों ने राजे का समर्थन नहीं किया था। इसकी वजह से भाजपा चुनाव में अपनी साख नहीं बचा पायी थी, तो दूसरी तरफ गुर्जरों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरे दमखम से सत्ता के द्वार खोल दिये थे औऱ कांग्रेस की झोली में गुर्जर समाज की 39 में से 35 सीटें आयी थी। इस बार सियासी रणनीतिकारों की खास निगाहें पूर्वी राजस्थान पर टिकी हुई है।
राजस्थान के मेवाड़ से सत्ता का नया द्वार खुलता देख केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां की कंमान संभाल रहे हैं। आपको बता दें कि पिछली बार पूर्वी राजस्थान से भाजपा को सिर्फ तीन सीटें ही मिल पायी थी जिसमें अलवर से 2 सीटें तो वहीं धौलपुर से 1 सीट मिली थी। इन तीन सीटों की वजह से पूर्वी राजस्थान में बीजेपी अपनी साख बचाने में सफल हो पायी थी।
2018 के विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज ने पूरी सत्ता पलट दी थी। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर मतदान किया। इसी के साथ ही 35 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। 11 विधानसभा सीटों पर 8 गुर्जर प्रत्याशी ने जीत हासिल की, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के 7 गुर्जर प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा।