दीया कुमारी को मुगल वंशज तूसी की चुनौती:कहा- असली राजपूत हैं तो ताजमहल पर हक साबित करें‚ मुगल साम्राज्य में 9 रानियां राजपूत थीं तो आप हमारे रिश्तेदार हुए!

Tajmahal Controversy: ताजमहल पर मालिकाना हक का दावा ठोकने वाली राजघराने की पूर्व राजकुमारी सांसद दीया कुमारी को मुगल वंशज के प्रिंस तूसी ने ओपन चैलेंज दे डाला। दीया कुमारी के ताजमहल पर दावे को तूसी ने सस्ता पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए खारिज कर दिया। तूसी ने कहा कि यदि वकई वे मालिक हैं तो दस्तावेज पेश करें...।
दीया कुमारी को मुगल वंशज तूसी की चुनौती:कहा- असली राजपूत हैं तो ताजमहल पर हक साबित करें‚ मुगल साम्राज्य में 9 रानियां राजपूत थीं तो आप हमारे रिश्तेदार हुए!

ताजमहल के रहस्यमय 22 कमरों को खोलने की याचिका को कल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया, लेकिन देश में प्यार की मिसाल के तौर पर जाने वाले इस अजूबे ताजमहल पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आए दिन इसे लेकर नए नए दावे किए जा रहे हैं। ताजमहल पर मालिकाना हक का दावा ठोकने वाली राजघराने की पूर्व राजकुमारी सांसद दीया कुमारी को मुगल वंशज के प्रिंस तूसी ने ओपन चैलेंज दे डाला। दीया कुमारी के ताजमहल पर दावे को तूसी ने सस्ता पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए खारिज कर दिया। तूसी ने कहा कि यदि वकई वे मालिक हैं तो दस्तावेज पेश करें...।

दीया कुमारी को मुगल वंशज तूसी की चुनौती:कहा- असली राजपूत हैं तो ताजमहल पर हक साबित करें‚ मुगल साम्राज्य में 9 रानियां राजपूत थीं तो आप हमारे रिश्तेदार हुए!
शर्म इन्हे आती नहीं: महिला वकील की पिटाई का Video Viral, शख्स ने महिला के पेट पर लातें मारी,पब्लिक भी बेशर्मी से देखती रही

मुगल सम्राज्य में 14 में से 9 रानियां राजपूत थीं तो ऐसे में आप हमारे रिश्तेदार हुए...

दीया कुमारी को मुगल वंशज तूसी की चुनौती:कहा- असली राजपूत हैं तो ताजमहल पर हक साबित करें‚ मुगल साम्राज्य में 9 रानियां राजपूत थीं तो आप हमारे रिश्तेदार हुए!
8 पत्नियों वाला आर्थर कर रहा बच्चे की प्लानिंग, हर पत्नी को खुश करने के लिए बनाया था सेक्स रोस्टर
राजकुमारी दीया कुमारी के ताजमहल का वारिस होने के बयान पर प्रिंस तूसी ने कहा कि कोई दस्तावेज दिखा दें तो मैं मान लूंगा...। उन्होंन सिर्फ हवा में तीर मारा है....। मुगल साम्राज्य, फिर ब्रिटिश हुकूमत रही इसके बाद भारत आजा हुआ....। इतना समय बीतने के बीच आपको ये याद नहीं आया कि ताजमहल आपका है....। तूसी ने कहा कि मुगल साम्राज्य में 14 में से 9 रानियां राजपूत ही थीं....। ऐसे में आप हमारे रिश्तेदार हुए। यदि आप में एक कतरा भी राजपूता खून है तो कागजात दिखाइए...।"

आज ताज महल... कलको ये कहेंगे फलां चर्च और फलां गुरुद्वारे की जांच कराओ...

तूसी ने कहा, "अभी एक भाजपा नेता ने कोर्ट में अर्जी दी है...। कल को वो कहेंगे... गुरुद्वारे, चर्च की जांच करवाओ तो क्या होगा....। मेरी देश की जनता से अपील है कि ऐसे लोग सस्ती पब्लिसिटी के लिए हिंदू और मुसलमान में कंट्रोवर्सी करना चाहते हैं....। ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान न दिया जाए.....।"
दीया कुमारी को मुगल वंशज तूसी की चुनौती:कहा- असली राजपूत हैं तो ताजमहल पर हक साबित करें‚ मुगल साम्राज्य में 9 रानियां राजपूत थीं तो आप हमारे रिश्तेदार हुए!
महिला ने चालाकी से कॉन्डोम में छेद किया, अब स्‍टील्थिंग केस में 6 माह की सजा, आखिर क्या है ये मामला

प्रिंस तूसी कौन हैं? (Who is Prince Habeebuddin Tucy)

(Who is Prince Habeebuddin Tucy) प्रिंस तूसी हैदराबाद में रहते है। पूरा नाम प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी है। बने प्रिंस तूसी खुद के मुगल बादशाह शाहजहां का वंशज होने का दावा करते हैं। वे खुद को बहादुरशाह जफर की छठीं पीढ़ी का बताते हैं। तूसी ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद और ताजमहल पर मालिकाना हक का दावा भी कर चुके हैं। हालांकि कोर्ट ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया था। कुछ साल पहले उन्हें आगरा आने पर प्रोटोकॉल दिया जाता था, लेकिन अब उर्स इंतजामिया कमेटी और पुरातत्व विभाग दोनों ही उनको नजरअंदाज करते हैं।
दीया कुमारी को मुगल वंशज तूसी की चुनौती:कहा- असली राजपूत हैं तो ताजमहल पर हक साबित करें‚ मुगल साम्राज्य में 9 रानियां राजपूत थीं तो आप हमारे रिश्तेदार हुए!
औरंगजेब की कब्र पर अकबरुद्दीन ओवैसी नतमस्तक, शिवसेना ने कहा- इस क्रूर मुगल सम्राट की कब्र पे तो मुसलमान भी नहीं जाते

खुद को मुगलों का वंशज साबित करने के लिए कार्ट में ​DNA TEST के लिए अपील भी कर चुके

प्रिंस तूसी ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने हैदराबाद कोर्ट में DNA जांच की अपील की थी। इसके बाद उनको मुगल वंशज माना गया। हालांकि, अब राजघराने जैसी व्यवस्थाएं खत्म हो चुकी है। ऐसे में वे मुगलिया संपत्ति के मालिकाना हकदार नहीं हैं। प्रिंस के ताजमहल आने पर CISF की सुरक्षा अभी भी उन्हें मिलती है।

ताजमहल पर जयपुर राजघराने ने किया दावा

दीया कुमारी को मुगल वंशज तूसी की चुनौती:कहा- असली राजपूत हैं तो ताजमहल पर हक साबित करें‚ मुगल साम्राज्य में 9 रानियां राजपूत थीं तो आप हमारे रिश्तेदार हुए!
मां-बाप बने हैवान: बेटे को 22 कुत्तों के बीच 2 साल तक रखा कैद, बच्चा उन्हीं की तरह काटना सीखा, स्कूल में भी साथियों को काटा
बता दें हाल ही ताजमहल पर जयपुर राजघराने के परिवार ने भी दावा किया था। जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी और भाजपा सांसद दीया कुमारी बोलीं थी कि उस जगह पर हमारा महल था। ये सही है कि किसी ने ताजमहल के दरवाजे खोलने की याचिका लगाई है। इससे सच सामने आ जाएगा दीया कुमारी ने दावा किया था कि हमारे पास दस्तावेज हैं जो बताते हैं कि पहले ताजमहल जयपुर राजपरिवार का पैलेस हुआ करता था, शाहजहां ने उस पर कब्जा कर लिया था। जब शाहजहां ने जयपुर परिवार का वह पैलेस और जमीन ली तो परिवार उसका विरोध नहीं कर सका, दीया कुमारी ने क्या कहा था पूरी खबर यहां पढ़िए...

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com