राजस्थान के रण में मतदाताओं को साधने के लिए लगा नेताओं का जमावड़ा, शाह; योगी और राहुल ने किया शंखनाद | Rajasthan Election 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। इसको लेकर 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। 23 नवंबर तक चुनाव प्रचार किया जाएगा। मतदाताओं को साधने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ सभाएं और रैलियां करने में जुट गई है। इसी कड़ी में बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के कई बड़े नेता आज यानि गुरुवार को राजस्थान के रण में पहुंच गए है।
राजस्थान के रण में मतदाताओं को साधने के लिए लगा नेताओं का जमावड़ा, शाह; योगी और राहुल ने किया शंखनाद
राजस्थान के रण में मतदाताओं को साधने के लिए लगा नेताओं का जमावड़ा, शाह; योगी और राहुल ने किया शंखनाद

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। इसको लेकर 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। 23 नवंबर तक चुनाव प्रचार किया जाएगा।

मतदाताओं को साधने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ सभाएं और रैलियां करने में जुट गई है। इसी कड़ी में बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के कई बड़े नेता आज यानि गुरुवार को राजस्थान के रण में पहुंच गए है।

जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है।

बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र किया जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को राजस्थान के देवली पहुंच गए हैं। यहां से वो सीधा भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे हैं।

वहीं बीजेपी ने गृह मंत्री के कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटाने का वादा किया है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई दिग्गज नेताओं के मौजूदगी में अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि इस घोषणा पत्र के लिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सुझाव दिया था।

राहुल करेंगे प्रचार अभियान का शंखनाद

राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार का आज शंखनाद करेंगे। इसको लेकर वो जयपुर पहुंच चुके है। उनका स्वागत करने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट एयरपोर्ट पहुंचे थे।

राहुल तारा नगर सीट से अपने अभियान का आगाज करेंगे। बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ यहां से उम्मीदवार है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने नरेंद्र बुडानिया को प्रत्याशी बनाया है।

इसके बाद राहुल गांधी सादुलशहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हनुमानगढ़ जिले में भी जनसभा करेंगे। इस दौरान सीएम गहलोत, डोटासरा उनके साथ मौजूद रहेंगे।

योगी राजस्थान में साधेंगे मतदाता को

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के कोटा पहुंचे। यहां पर पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद गोचर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

इसके बाद वो बीजेपी प्रत्याशी डोगरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद योगी केकड़ी, पुष्कर और किशनगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे।

फिर वो बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

राजस्थान के रण में मतदाताओं को साधने के लिए लगा नेताओं का जमावड़ा, शाह; योगी और राहुल ने किया शंखनाद
इस बार के चुनाव में Photo युक्त पर्ची की जगह मिलेगी QR Code वाली वोटर स्लिप | Rajasthan Election 2023
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com